Advertisement

बदायूं लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Badaun Lok Sabha Chunav Result

बदायूं यूपी की उन गिनी- चुनी सीटों में शामिल है, जहां पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि इसे सपा के मजबूत दुर्ग का खिताब भी दिया जाता है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा 80 में से केवल 5 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. उन पांच सीटों में से एक बदायूं की सीट भी थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा के लिए यह कितनी अहम सीट है. बदायूं लोकसभा क्षेत्र में पांच असेंबली सीटें शामिल हैं. इनमें बदायूं, बिल्सी, सहसवान, गुन्नौर और बिसौली (एससी) शामिल हैं. इनमें से 3 पर सपा और 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख है. बदायूं के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो यहां पर यादव बिरादरी का बोलबला है. उनकी तादाद करीब 4 लाख बताई जाती है. इतनी ही संख्या मुस्लिम वोटर्स की भी बताई जाती है. इन दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन किसी को भी हार या जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करता है. इसके साथ ही ढाई लाख गैर- यादव ओबीसी वोटर, 2 लाख एससी, डेढ़ लाख वैश्य और इतने ही ब्राह्मण वोटर हैं. MY गठबंधन बनने पर दूसरी जातियां बीजेपी के पीछे गोलबंद हो जाती हैं. पिछली बार इसी गोलबंदी की वजह से बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने में कामयाब रही थी.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1ADITYA YADAVSP501855
2DURVIJAY SINGH SHAKYABJP466864
3MUSLIM KHANBSP97751
4SANDEEP KUMARInd3836
5DINESH KUMARInd2674
6LATA YADAVInd2578
7NILAM RANI PALRSSP2438
8RAM PRATAP MAURYAInd1543
9ISRAT ALIInd1513
10SULEMANSBNP1240
11HARIRAJ SINGH URF SIPU YADAVLP910

विजेता उम्मीदवार 2019

Dr. Sanghmitra MauryaBJP
कुल वोट पाए511352
विजेता पार्टी का वोट 47.3%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Dharmendra YadavSP492898
2Saleem Iqbal ShervaniINC51947
3NOTANOTA8609
4Kailash Kumar MishraAIFB4347
5Swami PaglanandIND4085
6Hari SinghIND2637
7Kirpa Shankar ShakyaIND2219
8Atul KumarIND1681
9Mahesh Shrivastavkajp1336

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़