Kundali Mei Chandra Dosh: ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, जिसके शुभ होने पर व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बहुत शांत और पॉजिटिव रहता है. वहीं चंद्रमा के कमजोर होने पर व्यक्ति का मन हमेशा अशांत और चिंताग्रस्त रहता है.
Trending Photos
Chandra Dosh Upay : ज्योतिष के अनुसार पृथ्वी पर जन्म लेते ही व्यक्ति का जुड़ाव नवग्रहों से हो जाता है और वह उनसे मिलने वाले शुभ-अशुभ प्रभाव से जीवन भर प्रभावित रहता है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, जिसके शुभ होने पर व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बहुत शांत और पॉजिटिव रहता है. वह बड़ी से बड़ी परेशानी का सामना आसानी से कर लेता है, वहीं चंद्रमा के कमजोर होने पर व्यक्ति का मन हमेशा अशांत और चिंताग्रस्त रहता है. आइए कुंडली में चंद्रमा से जुड़े दोष और उसे दूर करने का ज्योतिष उपाय जानते हैं.
कुंडली में चंद्र दोष होने पर आती हैं ये मुश्किलें
ज्योतिष के अनुसार नवग्रहों में चंद्रमा यदि कुंडली में अशुभ फल दे रहा हो तो आपको तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. चंद्र दोष के चलते अक्सर आपके जीवन में कलह बनी रहती है. क्योंकि चंद्रमा का संबंध आपके मन और आपकी भावनाओं से होता है, इसलिए इस दोष की वजह से आप हमेशा उलझन में रहते हैं. इसके साथ ही आपकी शिक्षा, सेहत, व्यापार, करियर सब प्रभावित होता है. कुंडली का चंद्र दोष व्यक्ति के दिल, फेफड़े, मिर्गी, मौसमी जैसी बीमारियों का कारण बनती है.
इन उपायों से दूर करें कुंडली का चंद्र दोष
- कुंडली में चंद्र दोष होने वाले व्यक्ति को चंद्र दर्शन अवश्य करना चाहिए. चंद्रमा की अशुभता को दूर करने के लिए सोमवार और पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से चंद्र देवता का दर्शन एवं पूजन करें.
- कुंडली में चंद्र दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा भी फलदायी मानी गई है. मान्यता है कि चंद्रमा को सिर पर धारण करने वाले भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है और उसके शुभ फल प्राप्त होने प्रारंभ हो जाते हैं.
- चंद्रमा के अशुभ फल को दूर करने और शुभ फल को पाने के लिए चंद्रमा के मंत्र ॐ सो सोमाय नमः या फिर ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का रुद्राक्ष या मोती की माला से जपने पर बहुत शुभ फल मिलता है.
- ज्योतिष में नवग्रहों के दोष को दूर करने के लिए रत्न को भी उत्तम उपाय माना गया है. ऐसे में चंद्र दोष को दूर करने के लिए सोमवार के दिन चांदी की अंगूठी में मोती रत्न धारण करें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)