आज से लागू हो गए ये 10 बड़े बदलाव, जान लीजिए क्या-क्या बदल गया
Advertisement
trendingNow1839357

आज से लागू हो गए ये 10 बड़े बदलाव, जान लीजिए क्या-क्या बदल गया

1 फरवरी से 10 बड़ी बातें लागू हो गई हैं. ये बातें आम जीवन से जुड़ी हुई हैं इसलिए जरूरी हो जाता है कि ये सभी बातें आप भी जान लें. बजट के अलावा बैंकिंग, यात्रा और सिलेंडर से जुड़ी 10 बड़ी बातें आप भी नोट कर लीजिए.

आज से लागू हो गए हैं 10 बड़े बदलाव

Changes From February 1: आज 1 फरवरी है और आज से 10 नए नियम लागू हो गए हैं. आपकी जिंदगी इन सबसे प्रभावित होने वाली है. हम आपको 10 सबसे बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप भी ध्यान से पढ़िए और नोट भी कर लीजिए.   

  1. आज से बदल गए 10 नियम
  2. बजट से पहले बड़े बदलाव
  3. नोट कर लीजिए 10 बड़ी बातें

1/10
पेश होगा देश का आम बजट, होंगे बड़े ऐलान!

Union budget 2021 to be tabled
पहली फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. बजट में किसी शुल्क या ड्यूटी में बदलाव होने पर कुछ चीजें महंगी होंगी और कुछ चीजें सस्ती हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी को बजट जारी होने के बाद ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि भारतीय रेलवे की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि अब ट्रेनों की संख्या ज्यादा की जा सकती है. 

  
2/10
सिलेंडर के दाम में बदलाव

LPG prices to be changed
आज सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा. हालांकि, बीते साल दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं. इस साल जनवरी में कंपनियों ने दाम नही बढ़ाए थे. अब फरवरी में तेल कंपनियां सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.  

  
3/10
1 फरवरी से PNB के इन ATM से कैश नहीं निकलेगा

PNB atm rule changes 
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि एक फरवरी से PNB एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम ( ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है. अगर आपका भी पीएनबी में बैंक खाता है तो ये आपके लिए काम की खबर है. आज से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Budget 2021-22 Live Update: सुबह 11 बजे पेश होगा देश का बजट, यहां देखिए सबसे तेज कवरेज

VIDEO

  

4/10
1 फरवरी से आवागमन के लिए ई-परमिट की जरूरत नहीं

no e permit required 
आज से राज्यों के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. इसके लिए किसी तरह की अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दी गई है और मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) का भी पालन करना होगा. दूसरे राज्यों से या राज्य के अंदर लोगों के आने-जाने और माल ढोने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इसी तरह पड़ोसी देशों के साथ संधि शर्तों के अनुरूप सीमा पार परिवहन की अनुमति होगी. इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार की अनुमति या ई-परमिट आदि की आवश्यकता नहीं होगी.

  
5/10
आज से सिनेमाहॉल 100 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे

cinmea hall with 100 pc strength 
देशभर में 100 परसेंट क्षमता के साथ थिएटर्स खोलने की इजाजत दे दी गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है. नए एसओपी के अनुसार, आज से देशभर में 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जा सकेंगे. मार्च महीने में देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे.

  
6/10
आज से आम लोगों के लिए बहाल होंगी मुंबई लोकल

local trains to start from feb 1
मुंबई में आज से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ तय टाइम स्लॉट के हिसाब से बहाल हो जाएंगी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि ये सेवाएं कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल मार्च में सस्पेंड कर दी गई थीं. आज से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवाएं इन टाइम स्लॉट में उपलब्ध होगी. सुबह 4:15 बजे से सुबह 7 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, रात में 9 बजे से रात 1 बजे तक. दूसरी तरफ, जरूरी कामों में लगे कर्मचारी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 4 से रात 9 बजे के बीच आवागमन कर सकते हैं. 

  

7/10
OTP से मिलेगा राशन

ration card otp 
राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) सहित अन्नपूर्णा तथा अन्तोदय कार्ड धारकों को हर महीने मिलना वाला राशन अब बायोमेट्रिक पद्धति की जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन (Mobile OTP and IRIS Authentication) की सहायता से मिलेगा. द हिंदु में छपी एक खबर के अनुसार, राशन कार्ड से जुड़ा यह नियम देश के तेलंगाना राज्य में आज से लागू हो गया है. यह कदम कोरोना महामारी के कारण फैले संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया हैं. हैदराबाद और तत्कालीन रंगारेड्डी जिले में आइरिस ऑथेन्टिकेशन की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण, इन जगह पर राशन की सामग्री ओटीपी (One Time Password) के जरिए दी जाएगी.

  
8/10
आज Franklin Templeton पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

SC verdict on  Franklin Templeton
आज सुप्रीम कोर्ट Franklin Templeton Mutual Fund की 6 बंद स्कीमों में फंड्स के वितरण (disbursal of funds) की प्रक्रिया तय करेगा, 23 अप्रैल Franklin Templeton Mutual Fund ने कुछ यूनिटधारकों के ई-वोटिंग प्रक्रिया के विरोध के बाद बंद कर दिया था. यूनिटधारकों को इस बारे में मत देना था कि क्या इन योजनाओं को बंद किया जाना चाहिए या नहीं. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी. इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बंद होने से करीब 3 लाख निवेशकों पर असर पड़ेगा. 

  
9/10
आज से SpiceJet की 20 नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स

SpiceJet domestic flights 
स्पाइसजेट ने आज से 20 नई फ्लाइट्स की घोषणा की है. कंपनी ने जयपुर को देहरादून, अमृतसर, उदयपुर और दिल्ली सहित कई शहरों से जोड़ने वाली 16 नई फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की. एयरलाइन जयपुर से गोवा वाया सूरत भी फ्लाइट शुरू करेगी. सिक्किम के पाक्योंग को दिल्ली से जोड़ने के बाद कंपनी अब सरकार की उड़ान (UDAN) योजना के तहत पाक्योंग को कोलकाता से भी जोड़ेगी. दिल्ली और देहरादून के बीच अपनी दूसरी Frequency भी शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सभी नई उड़ानें आज से 10 फरवरी के बीच शुरू हो जाएंगी.

 

  

10/10
PMC Bank में निवेश के लिए अंतिम दिन

 PMC Bank bank offer last date 
Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए 1 फरवरी तक का वक्त तय किया है. कुछ निवेशकों जैसे Centrum Group-BharatPe ने साथ मिलकर ऑफर दिया है. UK की कंपनी Liberty Group ने भी अपना ऑफर सौंपा है. 

LIVE TV
 

Trending news