Share Market Live: अडानी के शेयरों में कोहराम, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार
Advertisement
trendingNow12523561

Share Market Live: अडानी के शेयरों में कोहराम, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

Adani Group Stocks: एक द‍िन पहले शेयर बाजार में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला थमा था. लेक‍िन आज शुरुआत से ही अडानी ग्रुप के शेयर में बि‍कवाली के चलते बाजार लाल न‍िशान के साथ कारोबार कर रहा है. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट अडानी की कंपन‍ियों के शेयर में देखी जा रही है.

Share Market Live:   अडानी के शेयरों में कोहराम, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

Stock Market Crash: शेयर बाजार में प‍िछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद गुरुवार को शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स करीब 130 अंक चढ़कर 77,711 अंक पर खुला. लेक‍िन कुछ देर बार ही इसे लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया. एनएसई न‍िफ्टी सूचकांक 23,488 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 में से 22 शेयर को लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया.सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर में देखी जा रही है. 

निचले स्तर पर बाजार

अडानी के शेयरों में कोहराम: अमेरिका से आई खबर के बार अडानी के शेयरों में मचे कोहराम का असर शेयर बाजार पर दिखा. अडानी के शेयरों में बाजार खुलते ही लोअर सर्किट लगता दिखाई दिया. ग्रुप के शेयरों में करीब 23% तक की गिरावट देखी गई.जिसका असर सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिखाई दिया. सेंसेक्स इंट्राडे में 900 अंकों तक नीचे गिरकर 77,000 के स्तर पर आ गया था.   निफ्टी भी 300 अंकों की गिरावट के साथ 23,300 के नीचे आ गया था.  

सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए करोड़ों की र‍िश्‍वत देने का मामला

अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स में ग‍िरावट गौतम अडानी और सात अन्‍य के ख‍िलाफ अमेर‍िका में मामला दर्ज करने के बाद देखी जा रही है. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए करोड़ों की र‍िश्‍वत देने के मामले और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में गौतम अडानी को दोषी ठहराया है. इन आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है. इसके अलावा अडानी बॉन्‍ड का दाम भी करीब 20 प्रत‍िशत ग‍िर गया. आइए देखते  हैं अडानी के शेयरों का हाल-

यह भी पढ़ें: अमेरिका में गौतम अडानी का अरेस्‍ट वारंट जारी, र‍िश्‍वत देकर कॉन्ट्रैक्ट पाने का मामला

शेयर बाजार @11.30 बजे
अडानी ग्रुप के शेयर और बाजार में ग‍िरावट का रुख बना हुआ है. 11.30 बजे सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूटकर 77,076 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 180 अंक की ग‍िरावट के साथ 23,338 अंक पर देखा गया. अडानी एनर्जी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयर 20 प्रतिशत तक ग‍िर गए. बीएसई पर ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत, अडानी पावर में 17.79 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 14.99 प्रतिशत, एसीसी 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी 14.37 प्रतिशत और अडानी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का.

शेयर बाजार@10.30 बजे
कारोबारी सत्र के दौरान एक समय 700 अंक से ज्‍यादा ग‍िरने के बाद सेंसेक्‍स में मामूली र‍िकवरी देखी गई. सुबह करीब 10.30 बजे यह 531 अंक ग‍िरकर 77,046 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इसी समय न‍िफ्टी सूचकांक 179 प्‍वाइंट टूटकर 23,339 अंक पर देखा गया. अडानी पोर्टस के शेयर में 15 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी जा रही है.

सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी@9.40 बजे
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह 9.40 बजे शेयर बाजार में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी रहा. इस समय सेंसेक्‍स करीब 700 अंक ग‍िरकर 76,897 अंक पर देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी 230 अंक नीचे ग‍िरकर 23,288 अंक पर कारोबार करता देखा गया. इसी समय न‍िफ्टी नेक्‍सट, न‍िफ्टी म‍िडकैप, बैंक न‍िफ्टी और फाइनेंस ग‍िफ्ट को भी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया.

अडानी के शेयरों का हाल
> Adani Wilmar Ltd---303.70 -23.40 (-7.15%)
> ADANI ENTERPRISES LTD---2538.20 -282.00 (-10.00%)
> ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD----1160.15 -128.90 (-10.00%)
> ADANI POWER LTD---- 472.00 -52.10 (-9.94%)
> Adani Green Energy Ltd----1186.85 -224.90 (-15.93%)
> Adani Total Gas Ltd-----589.90 -82.35 (-12.25%)
> AMBUJA CEMENTS LTD-----494.65 -54.95 (-10.00%)
> ACC LTD----1966.55 -218.50 (-10.00%)

इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 239 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक चढ़कर बंद हुआ. घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से सोमवार के सत्र में मार्केट के सेंटीमेंट को सपोर्ट म‍िला. इससे पहले सात कारोबारी सत्र में निफ्टी 1,030 अंक से ज्‍यादा टूट गया था. बाजार के जानकारों के अनुसार एफआईआई की बिकवाली, कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है. 

Trending news