अडानी का अमेरिकी कंपनी को मुंहतोड़ जवाब, 413 पन्नों में इस तरह घेरा, आरोपों को भारत पर हमला बताया
topStories1hindi1549566

अडानी का अमेरिकी कंपनी को मुंहतोड़ जवाब, 413 पन्नों में इस तरह घेरा, आरोपों को भारत पर हमला बताया

Adani response to Hindenburg: उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह ने वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को ‘‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला’’ बताते हुए रविवार को कहा कि आरोप ‘‘झूठ के सिवाए कुछ नहीं’’ हैं.

अडानी का अमेरिकी कंपनी को मुंहतोड़ जवाब, 413 पन्नों में इस तरह घेरा, आरोपों को भारत पर हमला बताया

Adani response to Hindenburg: उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह ने वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को ‘‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला’’ बताते हुए रविवार को कहा कि आरोप ‘‘झूठ के सिवाए कुछ नहीं’’ हैं. अडानी समूह ने 413 पन्नों के जवाब में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके.


लाइव टीवी

Trending news