World Richest Family: आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो अंबानी-अडानी से भी ज्यादा अमीर है. जी हां... ये परिवार दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर है. UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार साल 2023 में दुनिया में सबसे रिच माना गया है.
Trending Photos
Al Nahyan Royal Family: अमीरों का नाम आते ही सभी के दिमाग में अंबानी-अडानी-टाटा का नाम आता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो अंबानी-अडानी से भी ज्यादा अमीर है. जी हां... ये परिवार दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर है. UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार साल 2023 में दुनिया में सबसे रिच माना गया है. इस फैमिली की अगर कुल संपत्ति की बात की जाए तो उसके सामने कोई भी नहीं टिक पाएगा.
अल नाहयान शाही परिवार के पास में 4,078 करोड़ का राष्ट्रपति महल है. इसके अलावा इनके पास 8 प्राइवेट जेट और एक फुटबॉल क्लब है. इनका महल पेंटागन के साइज का तीन गुना है. वहीं, इनकी संपत्ति अंबानी और अडानी की भी कुल संपत्ति से बहुत ज्यादा है.
18 भाई और 11 बहनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (UAE president Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) को इस समय एमबीजेड के नाम से भी जानते हैं. यह इस समय परिवार के मुखिया है और इनके 18 भाई और 11 बहनें है. इसके अलावा अल नाहयान के नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं.
25,38,667 करोड़ की है संपत्ति
अल नाहयान के पास में 305 बिलियन डॉलर (25,38,667 करोड़ रुपये) रुपये की संपत्ति है. यूएई की इस फैमिली के पास में दुनिया के लगभग 6 प्रतिशत तेल के भंडार है. साथ ही मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब और कई फेमस कंपनियों में भी हिस्सेदारी है.
घर में हैं 700 कारें
अगर कारों के कलेक्शन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास में 700 से भी ज्यादा कारें हैं. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी SUV के साथ ही पांच बुगाटी वेरॉन, एक लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, एक मर्सिडीज-बेंज सीएलके जीटीआर, एक फेरारी 599XX और एक मैकलेरन एमसी12 भी शामिल हैं.
महल नहीं है किसी से कम
यह परिवार अबू धाबी के जिस महल में रहता है वहां पर गोल्ड से काफी काम हुआ है. कसर अल-वतन राष्ट्रपति महल काफी बड़ा है. यह महल करीब 94 एकड़ में फैला हुआ है. उसके अलावा इसमें 3,50,000 क्रिस्टल से बना एक झूमर और कई गुंबद बने हुए हैं.
235 बिलियन डॉलर की कंपनी
इसके अलावा ये फैमिली एग्रीकल्चर, एनर्जी, एंटरटेनमेंट और समुद्री व्यवसाय के साथ जुड़ी हुई है. इनकी कंपनियों में हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. इस समय इनकी कंपनी की वेल्यू 235 बिलियन डॉलर है.