Audi ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, जानिए क्या है कीमत
Advertisement
trendingNow1767261

Audi ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, जानिए क्या है कीमत

Audi ने भी कॉम्पैक्ट SUV के मार्केट में तहलका मचाने का ऐलान कर दिया है. Audi ने भारत में अपनी नई SUV को लॉन्च किया है, जिसका नाम है Audi Q2. इस कॉम्पैक्ट SUV को कंपनी की भारत में सबसे सस्ती SUV कहा जा रहा है. आप भी देखिए क्या है कीमत. 

Audi ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली: Audi ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV Q2 लॉन्च कर दी है. Audi Q2 को 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. SUV के कुल 5 ट्रिम हैं, जिनकी कीमतें 48.89 लाख रुपये तक जाती हैं. भारत में Audi की इस सबसे सस्ती SUV की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसे 2 लाख रुपये की टोकन मनी के साथ बुक किया जा सकता है. इस SUV को भारत में पूरी तरह से आयात किया जाएगा. 

जैसा कि हमने बताया कि इसे 5 ट्रिम में लॉन्च किया गया है, Standard, Premium, Premium Plus 1, Premium Plus 2 और Technology. आइए एक नजर इनकी अलग अलग कीमतों पर डालते हैं..

ऑडी ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती SUV 

ट्रिम                             कीमत (रुपये)
Standard                     34,99,000
Premium                     40,89,000
Premium Plus 1          44,64,000 
Premium Plus 2          45,14,000   
Technology                 48,89,000

Audi Q2 के लुक्स और फीचर्स 

इस SUV में टी-आकार की हेड-लाइट्स और टेल-लाइट्स और साइड में उठे व्हील ऑर्च के अलावा शीशे दरवाजों पर लगे हैं. कार में 17 इंच के वी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ स्किड प्लेट और दो एग्ज़ॉस्ट एक आकर्षक लुक देते हैं. कार में वर्चुअल कॉकपिट के साथ ऑडी मल्टीमीडिया इंटरफेस है जो नैविगेशन प्लस के साथ आता है. इसमें Android Auto और Apple कार प्ले कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, 10 स्पीकर का 180 Watt का साउंड सिस्टम और सनरूफ भी है.

Audi Q2 का इंजन

इस SUV को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 bhp और 320 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 228 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छूने से पहले सिर्फ 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कार क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड डुअल -क्लच ट्रांसमिशन से लैस है.

Audi Q2 पर ऑफर्स 

कंपनी ने 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस वाले इंट्रोडक्टरी 'पीस ऑफ माइंड' बेनिफिट की घोषणा की है जो बुकिंग के साथ मुफ्त दी जा रही है. Audi Q2 साल 2020 में कंपनी का पांचवां लॉन्च होगी. इससे पहले ऑडी देश में Q8, A8L, RS7 और RSQ8 को बाज़ार में उतार चुकी है. Audi Q2 भारत में BMQ X1, मर्सिडीज़-बेंज GLA और यहां तक ​​कि Volvo xc 40 जैसी कारों से टक्कर लेगी.

ये भी पढ़ें: IRDAI ने 'सरल जीवन बीमा' का किया ऐलान, अब कोई भी ले सकेगा टर्म प्लान

VIDEO

Trending news