Bank Holidays: दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक! यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11034005

Bank Holidays: दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक! यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in December 2021: अगले महीने यानी दिसंबर में पूरे 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कई छुट्टियां लगातार भी है, ऐसे में अगर आपको भी कोई जरूरी काम निपटाना है तो पहले यहां लिस्ट देख लें.

 

Bank Holidays in December 2021

नई दिल्ली: Bank Holidays in December 2021: कुछ दिनों बाद इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (December 2021) शुरू हो जाएगा. अगर आप दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

  1. दिसंबर में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक 
  2. किसी भी जरूरी काम से पहले आरबीआई की लिस्ट चेक करें 
  3. कई जगह लगातार बंद रहेंगे बैंक 

16 दिन रहेंगे बैंक बंद

अगले महीने कुल 16 दिन बैंक बंद (Bank Holidays November) रहेंगे, जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. इस महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही बैंक बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में फिर होगी बढ़ोतरी; 3% बढ़ कर हो जाएगा 34%

आरबीआई ने जारी की लिस्ट

आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. यहां आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम-काज फटाफट निपटा लें ताकि आपको कोई दिक्कत न आए.

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

ये भी पढ़ें- पीएम आवास के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, फटाफट करें आवेदन

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news