आज-कल में ही निपटा लें अपने जरूरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11326174

आज-कल में ही निपटा लें अपने जरूरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. 

आज-कल में ही निपटा लें अपने जरूरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday List September: अगस्त महीना खत्म होने को है और अगला महीना सितंबर आने को तैयार है. ऐसे में हर महीने की तरह एक बार कैलेंडर पर नजर मार लेना जरूरी है. सितंबर महीने की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं कि आपको बैंक के काम के लिहाज से किन दिनों में बचना चाहिए.

बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी

दरअसल बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी होता है कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है, क्योंकि बैंक की कई छुट्टियां होती हैं. ऐसे में आपको बता दें कि सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. 

तारीख बंद रहने का कारण कहां रहेंगे बंद?
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी
4 सितंबर रविवार  सभी जगह
6 सितंबर कर्मा पूजा रांची
7 सितंबर पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9 सितंबर इंद्रजात्रा गंगटोक
10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
11 सितंबर  रविवार सभी जगह
18  सितंबर रविवार सभी जगह
21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24  सितंबर चौथा शन‍िवार सभी जगह
25  सितंबर रव‍िवार सभी जगह
26 सितंबर नवरात्रि स्थापना भारत के अनेक हिस्सों में

 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news