Credit Card: इन प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर देनी पड़ती है 5000 से भी ज्यादा ज्वाइनिंग फीस, आखिर ऐसा क्या है खास इनमें...
Advertisement

Credit Card: इन प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर देनी पड़ती है 5000 से भी ज्यादा ज्वाइनिंग फीस, आखिर ऐसा क्या है खास इनमें...

Credit Card Joining Fees: आज हम आपको ऐसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium credit cards) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर ग्राहक 5000 से लेकर 10,000 और 12,000 रुपये तक सिर्फ ज्वाइनिंग फीस के रूप में देते हैं.

Credit Card: इन प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर देनी पड़ती है 5000 से भी ज्यादा ज्वाइनिंग फीस, आखिर ऐसा क्या है खास इनमें...

Premium Credit Cards: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल तो आजकल ज्यादातर लोग कर रहे हैं, लेकिन इसमें कई कार्ड फ्री होते हैं और कई कार्ड पर ग्राहकों को ज्वाइनिंग फीस (joining fee credit card) देनी पड़ती है. आज हम आपको ऐसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium credit cards) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर ग्राहक भारी-भरकम फीस भरते हैं और उसके बाद में भी ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको इन क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक (Cashback on credit cards) और छूट का फायदा मिल ही जाएगा. 

इस तरह की मिलती हैं सुविधाएं
बता दें इन प्रीमियम कार्ड के जरिए आप गोल्फ कोर्स, एयरपोर्ट लाउंज, बेस्ट स्पा में डिस्काउंट, डायनिंग में छूट, एयर टिकट में छूट और सस्ती होटल बुकिंग समेत कई सुविधाएं ले सकते हैं. 

आइए आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताते हैं और किस पर कितनी फीस लगती है-

एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Magnus Credit Card)
>> एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 10,000 रुपये के साथ में 18 फीसदी जीएसटी ज्वाइनिंग फीस के रूप में देनी होती है. 
>> इस कार्ड में ग्राहकों को 10,000 रुपये के सालाना बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप फ्लाइट टिकट बुकिंग और टाटा क्लिक वाउचर में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं. 
>> इसके अलावा एयरपोर्ट पर अनलिमिटेड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज की सुविधा मिलती है. 
>> कैश निकालने पर कोई भी फीस नहीं देनी होती है. 
>> 400 रुपये से लेकर के 4,000 रुपये के बीच फ्यूल सरचार्ज पर भी 1 फीसदी की छूट मिलती है. 

fallback

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card)
>> SBI Elite Credit Card पर ग्राहकों को 4,999 रुपये के साथ में 18 फीसदी जीएसटी देनी होती है. 
>> इसमें 5000 रुपये तक के ई-गिफ्ट वाउचर मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप बाटा, पैंटालून, आदित्य बिरला फैशन, शॉपर्स स्टाप और यात्रा.कॉम समेत कई जगहों पर कर सकते हैं. 
>> इसके अलावा डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना पर खर्च करने पर 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.
>> अन्य सभी खर्चों पर प्रति 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं.
>> फ्यूल पर 1 फीसदी सरचार्ज में छूट मिलती है. यह अधिकतम 250 रुपये हो सकता है. 

fallback

 

अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड (Ultimate Credit Card)
>> अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड लेने पर ग्राहकों को 5000 रुपये के साथ में 18 फीसदी जीएसटी ज्वाइनिंग फीस के रूप में देनी होती है. 
>> इसमें ज्वाइनिंग फीस का पेमेंट करने पर 6,000 रुपये मूल्य के 6000 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. 
>> इसके अलावा 150 रुपये या उससे ज्यादा रुपये का ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों को 5 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. 
>> इस कार्ड में 1 रिवॉर्ड प्वाइंट 1 रुपये के बराबर होता है.
>> गोल्फ कोर्स का फ्री एक्सेस मिलता है. 

fallback

एचडीएफसी इन्फिनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Infinia Credit Card)
>> HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 12,500 रुपये के साथ में 18 फीसदी जीएसटी ज्वाइनिंग फीस के रूप में देनी होगी. 
>> कार्ड एक्टिवेशन पर सबसे पहले ग्राहक को 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं.
>> इसके अलावा हर साल का सालाना फीस वसूल होने के बाद में ग्राहकों को 12,500 रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं. 
>> ITC hotels में ग्राहकों को बुफे की सुविधा मिलती है. 
>> फ्यूल सरचार्ज पर 1 फीसदी की छूट मिलती है. इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट 400 रुपये से लेकर के 1 लाख रुपये है.

Trending news