Budget 2023: बजट में मिडिल क्लास को मिलने वाली है बड़ी राहत, इन ऐलान से आप भी होंगे खुश!
Nirmala sitharaman: मिडिल क्लास के लिए इस बजट में कुछ खास होने वाला है. इस बात के संकेत खुद वित्त मंत्री के बयान से भी नजर आते हैं. उन्होंने खुद स्वीकार करते हुए कहा था कि मैं मिडिल क्लास की परेशानियों को समझती हूं.
Trending Photos

Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करनी वाली हैं. ऐसे में मिडिल क्लास का तबका इस बजट से बहुत ही उम्मीद लगाए हुए बैठा है. वैसे भी मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा और अगले साल लोकसभा चुनाव भी है. ऐसे में सरकार इस तबके को राहत देने के लिए बजट में प्रावधान जरूर करेगी. सरकार इस बजट में निवेश और आयकर छूट को लेकर कुछ घोषणा कर सकती है. सरकार ने आखिरी बार 2014 में आयकर छूट को बढ़ाया था. ऐसे में विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि इस बजट में ये घोषणा हो सकती है.