Business Idea: इस बिजनेस से हो सकती है लाखों की कमाई, शाम को बस 5 घंटे करना होगा काम
Advertisement
trendingNow11480884

Business Idea: इस बिजनेस से हो सकती है लाखों की कमाई, शाम को बस 5 घंटे करना होगा काम

Soup Recipes: आज जो बिजनेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं उस बिजनेस को छोटे शहर से लेकर बड़े शहर में भी शुरू किया जा सकता है. वहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता भी होगी. जिसके बाद ही इस बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है.

soup business

Business: आज के दौर में बिना कमाई के जीवनयापन करना आसान नहीं है. ऐसे में लोग कमाई के लिए रोजगार करते हैं या फिर बिजनेस करते हैं. हालांकि बिजनेस करने में काफी पूंजी भी लगानी पड़ती है. वहीं कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं, जिनमें छोटी पूंजी लगाकर बड़ा कारोबार किया जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने वाले हैं, जिससे लाखों की कमाई की जा सकती है.

कहीं भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस

आज जो बिजनेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं उस बिजनेस को छोटे शहर से लेकर बड़े शहर में भी शुरू किया जा सकता है. वहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता भी होगी. जिसके बाद ही इस बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है.

ये है बिजनेस

हम जिस बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं वो सूप का बिजनेस है. आप सूप का बिजनेस (Soup Business) शुरू कर सकते हैं और उसके लिए एक शॉप खोल सकते हैं. शॉप का नाम भी काफी यूनिक रख सकते हैं. वहीं शॉप ऐसी जगह पर खोलना ज्यादा बेहतर रहेगा, जहां भीड़ ज्यादा हो. ऐसे में वहां शॉप का किराया तो ज्यादा होगा ही लेकिन आमदनी भी ज्यादा होने की उम्मीद है.

टेस्ट हो बेहतर

इसके अलावा सूप के कारोबार में आप अलग-अलग वैराइटी लेकर चलें. जिससे लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन होंगे. वहीं लागत और मार्जिन पर भी काफी ध्यान रखें. अगर आपको एस सूप बनाने की लागत 10-15 रुपये आ रही है तो उसे 40-50 रुपये में भी बेचा जा सकता है. सूप का टेस्ट बेहतर रखना सबसे बड़ा चैलेंज होगा, तभी ग्राहक आपकी शॉप पर बार-बार आएंगे.

कमा सकते हैं लाखों रुपये

वहीं सूप का बिजनेस आप शाम को 5 बजे से शुरू करके रात को 10 बजे तक बस पांच घंटे के लिए भी चलाएंगे तो अच्छी खासी आमदनी हो जाएगी. वहीं ज्यादा मार्जिन लेकर चलेंगे तो इस बिजनेस से कम लागत में लाखों रुपये भी आसानी से बनाए जा सकते हैं.

ये अपना सकते हैं तरीका

उदाहरण के तौर पर आपने सूप को बेचने की कीमत 50 रुपये रखी है और आपको महीने की एक लाख रुपये की सेल करनी है तो आपको महीने में 2000 सूप के बाउल बेचने होंगे. वहीं इन 2000 सूप के बाउल को महीने के 30 दिनों में डिवाइड करें तो हर दिन आपको करीब 66 सूप के बाउल बेचने होंगे, तब जाकर आप महीने की एक लाख रुपये की सेल भी कर पाएंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news