प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा लोन; ऐसे करना होगा Apply
Advertisement
trendingNow12488565

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा लोन; ऐसे करना होगा Apply

Mudra Loan Apply: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन लिमिट को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा लोन; ऐसे करना होगा Apply

PM Mudra Scheme Online: केंद्र सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन लिमिट को दोगुना करने की घोषणा की है. यानी छोटे कारोबारी अब बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन के तहत 20 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. 

वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया है, "लोन लिमिट में वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इस संबंध में नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दी गई है. 

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने की थी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. 

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, "उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है." 

लोन के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी. इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है. मौजूदा योजना के तहत बैंक तीन श्रेणियों शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और तरुण (10 लाख रुपये) के तहत 10 लाख रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है. 

मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास बिजनेस का पूरा प्लान होना चाहिए. इसके अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और कोई अन्य जरूरी यूटिलिटी बिल होना चाहिए. वहीं अगर आप एससी-एसटी या ओबीसी वर्ग से आते हैं तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. 

पीएम मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट udyamimitra.in पर जाना होगा. होमपेज पर जाकर Apply For Mudra Loan लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें. मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें. इसके बाद कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें.

इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस लोन स्कीम से जुड़ा एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.

Trending news