इन बैंकों की Cheque Book अगले महीने से हो जाएंगी बेकार! नई के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1982419

इन बैंकों की Cheque Book अगले महीने से हो जाएंगी बेकार! नई के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई

ग्राहक अपनी नई चेकबुक ब्रांच विजिट करके ले सकते हैं. इसके अलावा ATM, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी नई चेकबुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

इन बैंकों की Cheque Book अगले महीने से हो जाएंगी बेकार! नई के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: New Cheque Book: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के खाताधारकों को अलर्ट किया है. PNB ने कहा है कि इन दोनों बैंकों के खाताधारकों के पास अगर पुरानी चेकबुक है तो अगले महीने से वो किसी काम की नहीं रहेंगी. इसलिए तुरंत नई चेकबुक के लिए अप्लाई कर दें.

  1. OBC और UBI की पुरानी चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद
  2. PNB ने ग्राहकों को नई चेक बुक लेने के लिए कहा 
  3. ब्रांच, ATM, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई करें

PNB ने ग्राहकों को किया अलर्ट

PNB ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. जिसमें बैंक ने लिखा है कि eOBC और eUNI की पुरानी चेक बुक 1-10-2021 से बंद होने जा रही है. कृपया eOBC और eUNI की अपनी पुरानी चेक बुक को PNB की अपडेटेड IFSC और MICR वाली चेकबुक के साथ बदल लें.

आपको बता दें कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का 1 अप्रैल 2020 को पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया था. अगर आपका बैंक अकाउंट भी इन दोनों बैंकों में रहा है, तो आपको नए चेकबुक के लिए क्या करना होगा, आइए जानते हैं.

आप नई चेकबुक को PNB की ब्रांच जाकर ले सकते हैं. अगर आप ब्रांच नहीं जाना चाहते तो दूसरे तरीके से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1. पंजाब नेशनल बैंक के ATM जाकर आप चेकबुक की रिक्वेस्ट दे सकते हैं.

2. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं

3. PNB One ऐप के जरिए भी आप चेकबुक लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं

4. कॉल सेंटर में फोन करके भी आप चेकबुक के लिए बोल सकते हैं

ये भी पढ़ें- UCO Bank को मिली बड़ी राहत, RBI ने कर्ज देने पर लगे प्रतिबंध हटाए, PCA फ्रेमवर्क से बाहर आया बैंक

1 अक्टूबर से नई चेकबुक ही चलेगी

PNB ने अपने ट्वीट में बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. जिसमें बैंक ने लिखा है कि सभी ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी लेन-देन संबंधी असुविधा से बचने के लिए अपडेटेड PNB IFSC और MICR के साथ नई PNB चेकबुक का इस्तेमाल करें. किसी भी सहायता या सवाल के लिए कृपया हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर संपर्क करें.

PNB फेस्टिवल बोनांजा

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए PNB ने सभी रिटेल लोन पर कई चार्ज में छूट दी है. बैंक की ओर से कहा गया है कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. इतना ही नहीं इन सभी लोन पर सर्विस चार्ज और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को भी माफ कर दिया गया है.

31 दिसंबर तक है मौका

पंजाब नेशनल बैंक 8.95 परसेंट की दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया है. PNB का कहना है कि उसका पर्सनल लोन इंडस्ट्री में सबसे सस्ता है. PNB होम लोन 6.8 परसेंट की आकर्षक ब्याज दरों पर ऑफर कर रहा है, जबकि कार लोन 7.15 परसेंट पर दिया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक ने इसे फेस्टिवल बोनांजा ऑफर का नाम दिया है. इसके अलावा बैंक ने होम लोन पर टॉप अप को भी आकर्षक बना दिया है, इस पर ब्याज की दरें कम होंगी. इन सभी ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ITR Filing: इनकम टैक्स पोर्टल की कई कमियों को किया गया दूर, अबतक 1.19 करोड़ टैक्स रिटर्न दाखिल

VIDEO-

Trending news