पटरी पर लौट रही 'ड्रैगन' की गाड़ी, एक्सपोर्ट की रेस में एक बार फिर आगे निकला चीन, 8.7 फीसदी की तेजी
Advertisement
trendingNow12423489

पटरी पर लौट रही 'ड्रैगन' की गाड़ी, एक्सपोर्ट की रेस में एक बार फिर आगे निकला चीन, 8.7 फीसदी की तेजी

कोविड के बाद से ही चीन की अर्थव्यवस्था हिली हुई है. रियल एस्टेट सेक्टर में आई भारी मंदी से चीन के बैंकिंग सेक्टर, रोजगार,निर्यात सबको अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे चीन के विकास की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. चीन ने अगस्त महीने में जबरदस्त छलांग लगाया है.

china economic crisis

China Economy: कोविड के बाद से ही चीन की अर्थव्यवस्था हिली हुई है. रियल एस्टेट सेक्टर में आई भारी मंदी से चीन के बैंकिंग सेक्टर, रोजगार,निर्यात सबको अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे चीन के विकास की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. चीन ने अगस्त महीने में जबरदस्त छलांग लगाया है. पड़ोसी देश चीन के निर्यात में लगातार 5वें महीने में बढ़त देखने को मिली है. ये आंकड़ें दिखाते हैं कि चीन, जिसके लिए मशहूर है, जिसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा मुनाफा होता है, उसपर उसकी गाड़ी लौटने लगी है. निर्यात के बढ़ने के मतलब है कि विदेशों में चीन के सामानों की मांग में तेजी आ रही है. 

चीन का बढ़ रहा निर्यात  

चीन के निर्यात में लगातार पांचवें महीने वृद्धि दर्ज की गई, जो विदेशों में बढ़ती मांग का संकेत है. हालांकि, धीमी होती चीनी अर्थव्यवस्था के बीच आयात में गिरावट आई है. चीन के सीमा शुल्क कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 308.65 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. यह अर्थशास्त्रियों के करीब 6.5 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है.

लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़ें 

 जुलाई में निर्यात सात प्रतिशत की दर से बढ़ा था. अगस्त में यह आंकड़ा 18 महीने में सबसे मजबूत है. इसकी बड़ी वजह अगस्त 2023 में कम आधार है, जब निर्यात में 8.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी. तुलनात्मक रूप से, एक साल पहले की तुलना में आयात में केवल 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह अर्थशास्त्रियों द्वारा लगाए गए करीब दो प्रतिशत के अनुमान से कम है. कैपिटल इकोनॉमिक्स के जिचुन हुआंग ने कहा,  निर्यात मूल्य पिछले 17 महीने में सबसे तेज गति से बढ़े हैं. 

निर्यात की मात्रा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में निर्यात मजबूत रहेगा, जिसे चीन की वास्तविक प्रभावी विनिमय दर में गिरावट से समर्थन मिल रहा है. चीन का व्यापार अधिशेष अगस्त में बढ़कर 91.02 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो जुलाई में 84.65 अरब अमेरिकी डॉलर था. निर्यात की मांग बढ़ रही है, लेकिन चीन घरेलू मांग को बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अगस्त में 0.6 प्रतिशत बढ़ा, जो पूर्वानुमानों से कम है. अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण खाद्य कीमतों में वृद्धि को उच्च सीपीआई का कारण बताया.  

Trending news