DMRC New Route: सूत्रों ने कहा कि इससे सेंट्रल दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि कर्त्तव्य पथ के री-डेवलपमेंट के बाद से विजिटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
Trending Photos
Delhi Metro New Route: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ( Housing and Urban Affairs Ministry) की तरफ से नया मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है. ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ से इंडिया गेट, भारत मंडपम और नॉर्थ व साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए 7 किमी लंबा अंडरग्राउंड नया मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को प्रपोज्ड कॉरिडोर को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है.
सेंट्रल दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी
उन्होंने कहा कि यह इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर का एक्सटेंशन होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी. योजना के अनुसार, प्रस्तावित लाइन 'कर्त्तव्य पथ' से होकर नार्थ और साउथ ब्लॉक में खत्म होगी. यहां सेंट्रल विस्टा योजना के हिस्से के रूप में एक संग्रहालय प्रस्तावित है. सूत्रों ने कहा कि इससे सेंट्रल दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि कर्त्तव्य पथ के री-डेवलपमेंट के बाद से विजिटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
10 नए ऑफिस बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी
इसके बनने से भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलने के साथ ही 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के तहत 10 नए ऑफिस बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी, इनमें विभिन्न मंत्रालय होंगे. 10 इमारतों में से तीन का मौजूदा समय में निर्माण चल रहा है. इसके अलावा, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में एक संग्रहालय भी प्रस्तावित है. एक बार नया मेट्रो कॉरिडोर चालू होने के बाद इससे हजारों लोगों को सहूलियत होगी.
सूत्र ने कहा कि अभी योजना शुरुआती चरण में है. प्रस्तावित कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशन भारत मंडपम, इंडिया गेट और नॉर्थ व साउथ ब्लॉक जैसी जगहों पर आएंगे. सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट योजना के तहत नई संसद और उपराष्ट्रपति भवन बनाया गया है. साथ ही, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का 3 किमी के हिस्से कर्तव्य पथ को भी नया रूप दिया गया है. (इनपुट भाषा से भी)