तेल कंपनियों ने एक बार फिर से शनिवार को डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने एक बार फिर से शनिवार को डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. शनिवार को डीजल की कीमतों में कंपनियों ने 17 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. कल भी सिर्फ डीजल की कीमत में ही बढ़ोतरी हुई थी. इसी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत 81.52 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर चली गई है. पेट्रोल की कीमतों में 29 जून से कोई बदलाव नहीं हुआ.
सीधे तौर पर महंगाई से जुड़ा मामला
डीजल की कीमतों में वृद्धि होने का मामला सीधे तौर पर खुदरा महंगाई से जुड़ा होता है. इसका असर सीधे एक आम-आदमी की रसोई से होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फल-सब्जी से लेकर के राशन का सारा सामान ट्रक और डीजल से चलने वाले छोटे वाहनों से ही होता है. जब ट्रक मालिक माल भाड़ा बढ़ाते हैं, तो फिर वो वस्तुओं की कीमतों में जुड़ जाता है.
कारोबारियों का कहना है कि माल ढुलाई बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में और उछाल आना तय है. वहीं, एफएमसीजी वस्तुओं यानी रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण माल ढुलाई में इजाफे का असर एकसाथ पूरे देश पर दिखाई देगा. इससे एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा और वे कीमतों में बढ़ोतरी को मजबूर हो जाएंगी.
सब्जियों पर पड़ने लगी है महंगाई की मार
हरी सब्जियों से लेकर के आलू-प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल आने लगा है. कुछ दिनों पहले टमाटर 10-15 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं, अब ये 80-100 रुपये किलो तक चला गया है. गुरुग्राम, गंगटोक, सिलीगुड़ी और रायपुर में टमाटर 70-90 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है, जबकि गोरखपुर, कोटा और दीमापुर में 80 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव है. आंकड़ों के अनुसार, उत्पादक राज्यों में भी, हैदराबाद में कीमत मजबूत होकर 37 रुपये प्रति किग्रा है. चेन्नई में 40 रुपये किलो और बेंगलुरु में 46 रुपये किलो है.
यह है देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 80.43 | 81.52 |
मुंबई | 87.19 | 79.71 |
चेन्नई | 83.63 | 78.50 |
कोलकाता | 82.10 | 76.67 |
नोएडा | 81.08 | 73.45 |
रांची | 80.29 | 77.39 |
बेंगलूरू | 83.04 | 77.48 |
पटना | 83.31 | 78.40 |
चंडीगढ़ | 77.41 | 72.91 |
लखनऊ | 80.98 | 73.38 |
आपको बता दें कि हर राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं. इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं.
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः सालाना 2 लाख से भी कम कमाने वाली महिला के खाते में मिले 196 करोड़, ITAT का अहम फैसला
ये भी देखें---