Trending Photos
दिल्ली: Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण से हर कोई चिंतित है. सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में इस पर चर्चा हो चुकी है. लगातार खतरनाक होते हालात के बीच दिल्लीवालों के लिए एक राहत की खबर आई है. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने 300 इलेक्ट्रिक बस खरीदने को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब ये होगा कि अब DTC की पुरानी बस हटा दी जाएंगी और जल्द से जल्द नई इलेक्ट्रिक बस दिल्ली-एनसीआर में दौड़ती नजर आएंगी.
डीटीसी के इस फैसले को खूब तारीफ मिल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के जरिए इस फैसले का स्वागत किया है. केजरीवाल ने लिखा है कि ‘निजी वाहनों के साथ हम सार्वजनिक वाहनों को इलेक्ट्रिक में तब्दील करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली लोगों और सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदूषण को काबू में लाएगी. हमारी इलेक्ट्रिक वाहन की नीति दुनिया के लिये मिसाल बनेगी’.
Along with private vehicles, we are also committed to switch public transport to electric. Delhi will defeat pollution with the joint efforts of the people & the government. Our EV Policy will set a precedent for the world. https://t.co/Gp7Um2LTkW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2021
300 नई ई-बस (e-Bus) खरीदने के लिए डीटीसी ने पिछले साल दिसंबर के महीने में खुली निविदा (Open Tender) जारी किया था. इस टेंडर में सभी लो फ्लोर बस होंगी जो कि एयर कंडीशनर के साथ दूसरी हाईटेक सुविधाओं से भी लैस होंगी. सीसीटीवी, जीपीएस की अत्याधुनिक सुविधाएं भी सभी बस में रहेंगी. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था (Public Transport System) के तहत नई बस खरीदने को ग्रीन सिग्नल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'Sooryavansham' पर चैनल ने पूछा सवाल, Anupam Kher ने दिया ऐसा जवाब: लोटपोट हो जाएंगे आप
हर साल दीपावली के आस-पास दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हाल बेहाल हो जाता है. स्मॉग की वजह से हवा बेहद जहरीली हो जाती है जो कि सेहत के लिए बेहद खराब होती है. केजरीवाल सरकार ने निजी वाहनों के साथ-साथ सार्वजनिक वाहनों में भी इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने की मुहिम चलाई है. इससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा. ई बस के अलावा केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही राजनधानी में प्रदूषण का लेवल कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं जिससे जनता को सांस लेने के लिए अच्छा वातावरण मिल सके.
LIVE TV: