YES Bank के पूर्व CEO राणा कपूर की बेटी पर भी शिकंजा, 3 घंटे तक पूछताछ, विदेश जाने से रोका गया
Advertisement

YES Bank के पूर्व CEO राणा कपूर की बेटी पर भी शिकंजा, 3 घंटे तक पूछताछ, विदेश जाने से रोका गया

राणा कपूर के पूरे परिवार पर जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था.

फाइल फोटो

मुंबई (संवाददाता, विवेक दूबे). यस बैंक (YES Bank) के संस्थापक और पूर्व सीईओ रह चुके राणा कपूर (Rana Kapoor) की गिरफ्तारी के बाद बीती रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी पत्नी और बेटी रोशनी कपूर से भी करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया.

  1. राणा कपूर की बेटी और पत्नी से 3 घंटे तक पूछताछ
  2. रोशनी कपूर को विदेश जाने से रोका गया
  3. 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं राणा कपूर

गौरतलब है कि यस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ रह चुके राणा कपूर को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बीती रात प्रवर्तन निदेशालय राणा कपूर की बेटी रोशनी और पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया. रविवार रात करीब 10 बजे राणा कपूर की बेटी और पत्नी ED के दफ्तर पहुंची, जहां करीब 3 घंटे तक दोनों से पूछताछ की गई. 

आपको बता दें कि राणा कपूर के पूरे परिवार पर जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. वह ब्रिटिश एयरवेज से लंदन जाना चाह रही थीं. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदु कपूर, बेटियां- राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. इसका मतलब यह हुआ कि इनमें से कोई भी इजाजत के बगैर भारत के बाहर यात्रा नहीं कर सकता. 

यहां बड़ा सवाल उठता है कि अगर रोशनी कपूर के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस पहले ही जारी हो चुका है तो वह किन हालातों में विदेश जाने की कोशिश कर रही थीं. लुक आउट नोटिस को नजरअंदाज कर विदेश जाने की कोशिश करना एक तरह से जांच से भागना है और यह बताता है कि दाल में कुछ काला है. फिलहाल ED दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया ने उनसे सवाल किया तो वो बिना कुछ बोले अपनी गाड़ी में बैठ कर चली गयी. जानकारी के मुताबिक राणा कपूर की बेटियों से प्रवर्तन निर्देशालय अभी और पूछताछ कर सकती है.

LIVE TV

वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने भी राणा कपूर के खिलाफ 600 करोड़ रुपए के रिश्वत के मामले में केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें यस बैंक ने डीएचएफएल को 3700 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में दिया था और डीएचएफएल ने उसमें से 600 करोड़ रुपए डीओआइटी (DOIT) नामक कंपनी को उधार दिया था, जिसकी मालकिन राणा कपूर की बेटियां राधा कपूर और रोशनी कपूर हैं. एजेंसी को इस बात का शक है कि इस 600 करोड़ रुपए का कोष कथित रिश्वत का हिस्सा हो सकता है.

Trending news