Mustard Oil Price: सूरजमुखी तेल का थोक दाम सिर्फ 69 रुपये प्रति किलो रह गया है. इसके साथ ही सरसों तेल समेत सभी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. तेल के भाव में आई भारी गिरावट की वजह से किसानों की चिंता काफी बढ़ रही है.
Trending Photos
Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में खाने वाला तेल लगातार सस्ता हो रहा है. सूरजमुखी तेल का थोक दाम सिर्फ 69 रुपये प्रति किलो रह गया है. इसके साथ ही सरसों तेल समेत सभी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. तेल के भाव में आई भारी गिरावट की वजह से किसानों की चिंता काफी बढ़ रही है.
सस्ता होने के बाद भी नहीं घट रहे दाम
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि इस गिरावट के कारण अगर आप सोचेंगे कि ग्राहकों को खाद्य तेल सस्ता मिलेगा तो बहुत गलत सोच है क्योंकि खुदरा बाजार में अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) अब भी काफी अधिक रखे जाने के कारण उपभोक्ताओं को खाद्य तेल महंगे में ही खरीदना पड़ रहा है. सूरजमुखी का थोक दाम बंदरगाह पर भले ही 69 रुपये लीटर बैठता हो पर खुदरा में यही सूरजमुखी तेल 196 रुपये लीटर है. कुछ ऐसा ही हाल सूरजमुखी तेल का भी है.
लगातार टूट रहा तेल का भाव
बता दें खाद्य तेल-तिलहन कारोबार के इतिहास में पहली बार हुआ है कि आयातित तेलों के दाम इस कदर टूटे हों. इस घटना को काफी समय तक याद किया जायेगा. अब साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के अलावा कुछेक अन्य तेल संगठन ने अकेले दिसंबर के बाद से चार महीनों में खाद्य तेल कीमतों में गिरावट के बीच एमआरपी के संदर्भ में एक बैठक बुलाई है. सूत्रों ने कहा कि यह काम तेल संगठनों को बहुत पहले करना चाहिये था. सूत्रों ने कहा कि देश के तेल-तिलहन बाजार को जो अबतक जो आघात पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?
हर दिन फिसल रहा तेल का भाव
सूत्रों ने कहा कि देशी बिनौला, सरसों, सोयाबीन, मूंगफली आदि तेल की लागत अधिक पड़ती है और आयातित तेलों के दाम निरंतर टूटते ही जा रहे हैं. इस कारण देशी तिलहन का खपना दूभर है. सूत्रों ने कहा कि सारे मुनाफे व खर्चों को जोड़कर सूरजमुखी, सोयाबीन, चावल भूसी तेल का एमआरपी 100-108 रुपये लीटर, मूंगफली का एमआरपी 170-175 रुपये लीटर होना चाहिये. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच नेपाल ने अपने यहां आयात शुल्क में वृद्धि की है.
आइए चेक करें तेल का लेटेस्ट भाव-
>> सरसों तिलहन - 4,780-4,880 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली - 6,300-6,360 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,700 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,365-2,630 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 1,565-1,645 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 1,565-1,675 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 8,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना - 5,055-5,130 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज- 4,830-4,905 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल