कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की है. हालांकि इसके बावजूद करोड़ों अंशधारकों को छोटी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है.
Trending Photos
नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की है. हालांकि इसके बावजूद करोड़ों अंशधारकों को छोटी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है. हालांकि उनको ये समझ में नहीं आता है कि इसका समाधान कहां से मिलेगा. इन्हीं सब को देखते हुए ईपीएफओ ने 'EPF I Grievance Management System' शुरू किया, जिसके जरिए लोग ऑनलाइन अपनी सभी प्रकार की शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे और इसका घर बैठे उनको पूरा समाधान मिलेगा.
इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
इस वेबसाइट पर आप ईपीएफ निकासी, ईपीएफ खाते के ट्रांसफर, केवाईसी से जुड़े मसलों और इसी तरह की शिकायतों को इस वेबसाइट के जरिए सॉल्व किया जा सकता है. इस पोर्टल को ईपीएफ खाताधारक, ईपीएफ पेंशनर और कंपनियां इस्तेमाल कर सकती हैं.
हालांकि शिकायत को दर्ज कराने के लिए Universal Account Number या फिर PPO नंबर होना जरूरी है. ये नहीं होने पर भी शिकायत को दर्ज किया जा सकेगा.
ईपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत को कैसे दर्ज करें?
यह भी पढ़ेंः 31 जुलाई तक निपटा लें अपने निवेश से जुड़े ये सात काम, वर्ना हो सकता है नुकसान
ये भी देखें---