पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी, नहीं बढ़ेंगे खुदरा दाम
Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी, नहीं बढ़ेंगे खुदरा दाम

शनिवार को सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल पर 1 रुपये और डीजल पर 1.5 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है, हालांकि मूल्य समायोजन के चलते पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। छह सप्ताह में यह चौथी बढ़ोतरी है।

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी, नहीं बढ़ेंगे खुदरा दाम

नई दिल्ली : सरकार ने आम बजट से पहले पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क एक रुपये और डीजल पर 1.50 रपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। इस महीने पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पाद शुल्क में यह तीसरी बढ़ोतरी है जिससे सरकारी खजाने को लगभग 3200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

...इसलिये नहीं बढ़ेंगे दाम

हालांकि, उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी क्योंकि इसे पेट्रोल, डीजल के खुदरा दाम में होने वाली संभावित कटौती के बदले समायोजित कर लिया जाएगा जो कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम में कमी के चलते की जा सकती है।

सरकार को मिलेगा 3200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना में कहा है कि सामान्य यानी बिना ब्रैंड वाले पेट्रोल पर मूल उत्पाद शुल्क को 8.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 9.48 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसी तरह बिना ब्रैंड वाले डीजल पर उत्पाद शुल्क को 9.83 रुपये से बढ़ाकर 11.33 रुपये प्रति लीटर किया गया है। उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी से सरकार को इस वित्त वर्ष की बाकी अवधि के दौरान 3200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

Trending news