Facebook और Jio में हुआ 43,574 करोड़ का करार, जानिए क्या होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1670942

Facebook और Jio में हुआ 43,574 करोड़ का करार, जानिए क्या होगा फायदा

Facebook जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और वैश्विक मंदी की आशंका के बीच बुधवार को एक अच्छी खबर आई है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) में निवेश करने जा रही है. दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. कंपनियों ने बुधवार को यह घोषणा की.

  1. फेसबुक करेगी रिलायंस जिओ में निवेश
  2. 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी
  3. छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

बयान के मुताबिक यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डालर) का है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार नेटवर्क जियो की शत प्रतिशत हिस्सेदारी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड के पास है.

बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लेटफार्म्स लि :जियो प्लेटफार्म्स: और फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक द्वारा 43574 करोड रुपये के निवेश का पक्का करार किया है. इस करार में जियो प्लेटफार्म्स का मूल्य 4.62 लाख करोड़ रुपये :65.95 अरब डालर: आंका गया है. इस तरह जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत होगी.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में कच्चे तेल के दाम गिरने से क्या भारत में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? यहां जानें

इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी. 

उल्लेखनीय है कि जियो प्लेटफार्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो तमाम प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है. इसके ग्राहकों की संख्या 38.8 करोड़ से अधिक है.

जानकारों का कहना है कि आरआईएल द्वारा अपने कर्ज को कम करने के प्रयासों के तहत फेसबुक के साथ यह सौदा किया गया है. इसके लिए आरआईएल अपने व्यवसायों में रणनीतिक भागीदारी की तलाश कर रही है. समूह अपने तेल-रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सऊदी अरामको के साथ बातचीत भी कर रही है. समूह ने अगले साल तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है.

जियो में हिस्सेदारी के लिए कथित तौर पर गूगल से भी बातचीत की जा रही थी, लेकिन उन बातचीत के नतीजे के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है. ताजा सौदा जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है.

Trending news