Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बजट पर लिया फैसला, वित्त मंत्रालय शुरू करेगा ये काम
Advertisement
trendingNow11880728

Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बजट पर लिया फैसला, वित्त मंत्रालय शुरू करेगा ये काम

Finance Ministry: किसी भी देश की प्रगति के लिए बजट काफी अहम होता है. देश में हर साल बजट पेश किया जाता है. अब केंद्र सरकार के बजट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है और वित्त मंत्रालय की ओर से जल्दी ही बैठकों का दौर भी शुरू किया जाएगा. आइए जानते हैं अहम अपडेट...

Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बजट पर लिया फैसला, वित्त मंत्रालय शुरू करेगा ये काम

Budget: देश में हर साल बजट पेश किया जाता है. बजट के जरिए देश की नए वित्त वर्ष में होने वाले आय और व्यय का ब्योरा दिया जाता है. इसके साथ ही इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है. दरअसल, साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और लोकसभा चुनाव के बाद देश में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वहीं अब वित्त मंत्रालय की ओर से बजट को लेकर अहम अपडेट दिया है. इसके तहत बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा.

बजट के लिए बैठकें

वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयाारियों के सिलसिले में 10 अक्टूबर से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगा. इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, ‘‘अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू होगी.’’

भेजा गया है नोटिस

सभी मंत्रालयों और विभागों को 20 सितंबर, 2023 को भेजे गये इस नोटिस में उनके साथ बैठकों का जिक्र किया गया है. बजट-पूर्व बैठकों का कार्यक्रम विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. नोटिस के अनुसार मंत्रालयों और विभागों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यक विवरण पांच अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत करना चाहिए.

इस तारीख तक चलेंगी बैठकें

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजट-पूर्व बैठकें 10 अक्टूबर से शुरू होंगी. इसके बाद ये बैठकें 14 नवंबर तक चलेंगी. बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पेश होने वाला बजट अंतरिम होगा. लोकसभा चुनाव के बाद देश में नई सरकार के शपथ के बाद वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. (इनपुट: भाषा)

Trending news