Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम में उछाल, रिकॉर्ड कीमत की तरफ बढ़ रहा गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट रेट
Advertisement
trendingNow11149125

Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम में उछाल, रिकॉर्ड कीमत की तरफ बढ़ रहा गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आज यानी सोमवार को तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 91 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतें भी बढ़ी हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट. 

Gold Price Today

नई दिल्ली: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में सोमवार यानी आज फिर तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (Gold price) सुबह 91 रुपये महंगा होकर आज 52162.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी (Silver price today) भी 158.00 रुपये की तेजी के साथ 67150.00 पर ट्रेड कर रही है. 

बुलियन मार्केट में भी उछाल 

बुलियन मार्केट में भी सोने की कीमत में तेजी दिख रही है. यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 48941 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी उछाल के साथ 53390 रुपये पर खुला. इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44492 रुपये और 18 कैरेट का भाव 40443 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35593 रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के बाद अब इस पड़ोसी देश की आर्थिक हालत बिगड़ी, केंद्रीय बैंक ने किया बड़ा ऐलान

सोने का आयात बढ़ा 

बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था.

ऐसे चेक कर सकते हैं सोने के रेट

देशभर में सोने के आभूषणों की कीमत अलग-अलग होती है, क्‍योंकि उसमें उत्पाद शुल्क, राज्‍यों के टैक्‍स और मेकिंग चार्ज का हिस्‍सा भी होता है. आप अपने शहर में सोने की कीमत चेक करने के लिए इंडियन बुलियन एंड ज्‍वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. आपके मोबाइल नंबर पर सोने के ताजे रेट का मैसेज आ जाएगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news