आज का सोने का भाव बढ़ा है. बीते दो-तीन दिन से अस्थिरता चल रही है. चांदी का आज का भाव गिरा है. चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट है.
Trending Photos
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में एक बार फिर सोने की कीमत (Gold Price) में उछाल आया है जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है. आज (23 अक्टूबर) 22 कैरेट सोने की कीमत 50110 रुपए प्रति दस ग्राम है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 51110 रुपए प्रति दस ग्राम है. जबकि चांदी घटकर 62,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
यह भी पढ़ें: टू-व्हीलर्स पर इस दिवाली मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 11,000 रुपये तक का होगा फायदा
आज की सोने की कीमत (Gold Price Today)
बीते तीन चार दिनों से सोने की कीमत लगातार नीचे जा रही थी. बात करें 19 अक्टूबर की तो सोने की कीमत (22 कैरेट) 49920 रुपए प्रति दस ग्राम थी 20 अक्टूबर को यह कीमत गिर कर 49640 रह गई. 21 को उछाला मारा और कीमत 50120 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई तो 22 अक्टूबर को फिर सोने की कीमत में गिरावट आई और प्रति दस ग्राम कीमत 50100 रुपए रह गई. आज एक बार फिर सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.
आज की चांदी की कीमत (Silver Price Today)
बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट हुई है. बीते दिन चांदी का भाव 63000 रुपए किलो था आज चांदी टूट कर 62600 रुपए प्रति किलो पर रह गया है. चांदी की कीमतों में लगातार यह तीसरे दिन गिरावट है. 21 को चांदी का भाव 63500 रुपए प्रति किलो था जो दूसरे दिन यानि 22 को 500 रुपए नीचे चला गया. आज चांदी का भाव बीते दिन की तुलना में 400 रुपए और नीचे चला गया है.
LIVE TV