देश के इस शहर में खुलेगी ईरान के बैंक की ब्रांच, सरकार ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow1486844

देश के इस शहर में खुलेगी ईरान के बैंक की ब्रांच, सरकार ने दी मंजूरी

सरकार ने ईरान के एक बैंक को मुंबई में अपनी ब्रांच खोलने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी.

देश के इस शहर में खुलेगी ईरान के बैंक की ब्रांच, सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने ईरान के एक बैंक को मुंबई में अपनी ब्रांच खोलने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी. ईरान का बैंक पसरगाद अगले तीन महीने में यह ब्रांच चालू करेगा. गडकरी ने बताया कि सरकार इसकी मंजूरी पहले ही दे चुकी है. ईरानी बैंक तीन माह में मुंबई में शाखा चालू कर देगा. इससे पहले गडकरी ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ बैठक में तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. गडकरी के पास जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग जैसे विभागों की जिम्मेदारी है.

बैठक में कई मुद्दों का समाधान हुआ
बैठक के बाद उन्होंने कहा, हमने विस्तार से बाचतीत की है. हमारी यह बैठक सार्थक रही और हमने बहुत से मुद्दों का समाधान कर लिया है. भारत ने इस बंदरगाह के लिए 8.5 करोड़ डॉलर की मशीनों की खरीद का आर्डर जारी कर रखा है. यह बंदरगाह दक्षिणी ईरान में ओमान की खाड़ी के तट पर है. गडकरी ने कहा, ईरान के मंत्री के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुई. चाबहार पर माल आना शुरू हो गया है और पहला जहाज ब्राजील से माल लेकर आया. वहां परिचालन के लिए वित्त का प्रबंध पूरा किया जा चुका है. कुछ दिक्कतें थीं पर हमने इन मुद्दों का समाधान कर लिया है.

ईरान को रेल और रेल इंजनों की जरूरत
उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के बीच वस्तु व्यापार व्यवस्था अपनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है. गडकरी ने यह भी बताया कि ईरान के विदेश मंत्री ने कई प्रस्ताव सुझाए हैं. उन्होंने कहा, ईरान को इस्पात, रेल और रेल इंजनों आदि की जरूरत है. भारत इन सामानों की आपूर्ति कर सकता है.

Trending news