सरकार बेचेगी 60 रुपये किलो टमाटर... दिल्ली-NCR में आज से मेगा सेल, इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल
Advertisement
trendingNow12357766

सरकार बेचेगी 60 रुपये किलो टमाटर... दिल्ली-NCR में आज से मेगा सेल, इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल

गर्मी और फिर लगातार हो रही बारिश की वजह से हरी सब्जियों खासकर टमाटर की कीमत में फिर से बड़ी तेजी आई चुकी है. देश के अधिकांश हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने एक बार फिर से सस्ती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है.

tomato price

Tomato price: गर्मी और फिर लगातार हो रही बारिश की वजह से हरी सब्जियों खासकर टमाटर की कीमत में फिर से बड़ी तेजी आई चुकी है. देश के अधिकांश हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने एक बार फिर से सस्ती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है. 29 जुलाई, सोमवार से सरकार स्टॉल लगाकर सस्ती दरों पर टमाटर बेचेगी.  यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उत्पादक केंद्रों में हाल ही में हुई बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. 

आज से बिकेंगे सस्ते टमाटर 

सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमत से परेशान लोगों को राहत देने के लिए 29 जुलाई से सस्ते टमाटर बेचने का फैसला किया है. आज से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को 60 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआर में अलग-असग जगहों पर स्टॉल लगाकर टमाटर बेचे जाएंगे. इस दर पर टमाटर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) की ओर से बेचे जाएंगे. आज से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में NCCF स्टॉल लगाकर सस्ते टमाटर बेचेगी. 

इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर 

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) के स्टॉल कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर लगेंगे. इन जगहों टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी. 

क्यों महंगी हुई सब्जियां 

पहले गर्मी की वजह से टमाटर की फसल खराब हुई तो वहीं बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. लगातार हो रही बारिश के चलते टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. इसका असर टमाटर की कीमत पर पड़ा है. बारिश का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. सबसे ज्यादा असर टमाटर जैसी सब्जियों पर पड़ता है. बरसात के साथ ही देश के अधिकांश शहरों में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो को पार कर गई . 

Trending news