Trending Photos
मोदी सरकार ईंधर भरवाने पर एक बेहतरीन कदम उठाने जा रही है. सरकार योजना बना रही है कि देश में सीएनजी (CNG) की होम डिलिवरी भी शुरु कर दी जाए. बताते चलें कि देश के कई शहरों में डीजल और पेट्रोल की होम डिलिवरी सेवा पहले से ही बहाल है. हमारे सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज के अनुसार केंद्र सरकार ने सीएनजी की होम डिलिवरी पर काम शुरु कर दिया है.
सिर्फ एक कॉल पर घर पहुंचेगी सीएनजी
सरकार की इस योजना के तहत बस एक फोन कॉल पर आपकी जरूरत की सीएनजी (CNG Home Delivery) आपके घर पहुंच जाएगी. सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी की होम डिलिवरी करेगी. पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, सरकार कंपनियों को जल्द सीएनजी की होम डिलिवरी की इजाजत देगी.
घंटों लंबी लाइन से छुटकारा दिलाना है लक्ष्य
मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि देश के जिन शहरों में सीएनजी सुविधा उपलब्ध है, वहां के पंपों में बहुत बुरा हाल है. इन सीएनजी पंपों पर न सिर्फ लंबी लाइनें लगती हैं, बल्कि घंटो समय बर्बाद भी होता है. सरकार ने इसी समस्या को ध्यान में रखकर सीएनजी की होम डिलिवरी सेवा शुरु करने का फैसला किया है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद जल्द इस पर काम शुरु हो जाएगा.
पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी
बता दें कि सरकार पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी (Petrol-Diesel Home Delivery) पहले ही शुरू कर चुकी है. तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मार्च, 2018 में चेन्नई में डीजल की होम डिलीवरी शुरू की थी.