कंफर्म Train Ticket के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, इस आसान तरीके से घर बैठे करें बुक
Advertisement
trendingNow11064447

कंफर्म Train Ticket के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, इस आसान तरीके से घर बैठे करें बुक

ज्यादातर लोगों को कंफर्म टिकट पाने में संघर्ष करना पड़ता है. जब बात तत्काल टिकट की हो तो हमेशा एजेंट के पास जाना पड़ता है या फिर स्टेशन की लंबी लाइन में लगना होता है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जो आपकी ये दिक्कत दूर कर सकते हैं...

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्लीः ट्रेन की कंफर्म टिकट के लिए हर कोई परेशान रहता है. ज्यादातर लोगों की समस्या यह रहती है कि कंफर्म टिकट बुक किया जैसा. वो भी जब बात आती है तत्काल टिकट की तो लोग एजेंट को खोजने लगते हैं. आमतौर पर ट्रेन की तत्काल बुकिंग करने में टाइम ज्यादा लग जाता है और कंफर्म टिकट नहीं बुक हो पाती.

  1. कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
  2. घर बैठे ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं बुक
  3. ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग का आसान तरीका

त्योहारों के सीजन में होती है ज्यादा दिक्कत

ये समस्या ज्यादातर त्योहारों के सीजन में देखने को मिलती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप ट्रेन की टिकट झट से बना सकेंगे और तो और स्टेशन की लंबी लाइन से भी बचेंगे. इन टिप्स से आप यात्रा के एक दिन पहले पहले आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.

कब और कितने बजे टिकट बुकिंग होती है शुरू

आपको बता दें कि सुबह 10 बजे से तत्काल रिजर्वेशन AC कोच के लिए शुरू होता है. वहीं, नॉन एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. तत्काल की कुछ सीटों पर रिजर्वेशन कराने के लिए हजारों लोग एक साथ प्रयास करते हैं.

तत्काल टिकट बुक करने में क्यों लगता है समय

टिकट बुक करते समय सबसे ज्यादा समय ट्रैवेल डिटेल्स भरने में लगता है. अगर पैसेंजर की संख्या अधिक है तो समय और भी ज्यादा लगता है. वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आपको कैपचा कोड भी डालना होता है. इसमें भी समय लग जाता है और कंफर्म टिकट बुक नहीं हो पाती. अंत में आपको वेटिंग-लिस्ट टिकट से संतोष करना पड़ता है.

IRCTC के इस ऑप्शन से झट से बुक होगी टिकट

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही एक ऑप्शन उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर आप डिटेल्स फिल करने के टाइम को बचा सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों पर पहले से यात्री की डिटेल सेव करने का ऑप्शन होता है. यानी इस फीचर को समझने के बाद आपको बार-बार यात्री की डिटेल्स नहीं भरनी पड़ेगी.

ADD Existing पर क्लिक करें

टिकट बुक करते समय अपनी ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करने के बाद पैसेंजर डिटेल भरते समय आप ऐड न्यू पर क्लिक करने की बजाय ADD Existing पर क्लिक करें. यहां आपको सेव की हुई पैसेंजर प्रोफाइल मिल जाएगी. यहां पैसेंजर के नामों को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद ऐड्रेस डिटेल्स डालने के तुरंत बाद आप पेंमेंट मोड पर पहुंच जाएंगे. यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट कर बिना समय गवाएं अपनी टिकट बुक कर लेंगे.

LIVE TV

Trending news