Trending Photos
नई दिल्लीः ट्रेन की कंफर्म टिकट के लिए हर कोई परेशान रहता है. ज्यादातर लोगों की समस्या यह रहती है कि कंफर्म टिकट बुक किया जैसा. वो भी जब बात आती है तत्काल टिकट की तो लोग एजेंट को खोजने लगते हैं. आमतौर पर ट्रेन की तत्काल बुकिंग करने में टाइम ज्यादा लग जाता है और कंफर्म टिकट नहीं बुक हो पाती.
ये समस्या ज्यादातर त्योहारों के सीजन में देखने को मिलती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप ट्रेन की टिकट झट से बना सकेंगे और तो और स्टेशन की लंबी लाइन से भी बचेंगे. इन टिप्स से आप यात्रा के एक दिन पहले पहले आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.
आपको बता दें कि सुबह 10 बजे से तत्काल रिजर्वेशन AC कोच के लिए शुरू होता है. वहीं, नॉन एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. तत्काल की कुछ सीटों पर रिजर्वेशन कराने के लिए हजारों लोग एक साथ प्रयास करते हैं.
टिकट बुक करते समय सबसे ज्यादा समय ट्रैवेल डिटेल्स भरने में लगता है. अगर पैसेंजर की संख्या अधिक है तो समय और भी ज्यादा लगता है. वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आपको कैपचा कोड भी डालना होता है. इसमें भी समय लग जाता है और कंफर्म टिकट बुक नहीं हो पाती. अंत में आपको वेटिंग-लिस्ट टिकट से संतोष करना पड़ता है.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही एक ऑप्शन उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर आप डिटेल्स फिल करने के टाइम को बचा सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों पर पहले से यात्री की डिटेल सेव करने का ऑप्शन होता है. यानी इस फीचर को समझने के बाद आपको बार-बार यात्री की डिटेल्स नहीं भरनी पड़ेगी.
टिकट बुक करते समय अपनी ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करने के बाद पैसेंजर डिटेल भरते समय आप ऐड न्यू पर क्लिक करने की बजाय ADD Existing पर क्लिक करें. यहां आपको सेव की हुई पैसेंजर प्रोफाइल मिल जाएगी. यहां पैसेंजर के नामों को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद ऐड्रेस डिटेल्स डालने के तुरंत बाद आप पेंमेंट मोड पर पहुंच जाएंगे. यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट कर बिना समय गवाएं अपनी टिकट बुक कर लेंगे.
LIVE TV