ओला को मिला नया निवेशक, 30 करोड़ डॉलर का होगा निवेश
Advertisement
trendingNow1507977

ओला को मिला नया निवेशक, 30 करोड़ डॉलर का होगा निवेश

इस करार के जरिए हुंदै मोर्टस, किया मोटर्स और ओला मिलकर  वैश्विक बाजार के लिए ई-वाहन प्रणाली और टैक्सी सेवाएं विकसित करेंगी.

फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल ने भी 150 करोड़ निवेश किया था. (फाइल)

नई दिल्ली: ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपली ओला (Ola) में हुंदै मोटर ग्रुप ने 30 करोड़ डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है. यह निवेश कंपनी का ई-वाहन बेड़ा तैयार करने के लिए किया जाएगा. हुंदै ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह निवेश संयुक्त तौर पर समूह की कंपनी हुंदै मोटर कंपनी और किआ मोटर्स कॉरपोरेशन करेंगे. इसके लिए ओला के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता किया गया है. इससे पहले फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने ओला में 150 करोड़ का निवेश किया था.

इस समझौते के तहत तीनों कंपनियां वैश्विक बाजार के लिए ई-वाहन प्रणाली और टैक्सी सेवाएं विकसित करेंगी. एक संयुक्त बयान के अनुसार साझेदारी के तहत तीनों कंपनियां भारतीय बाजार के हिसाब से ई-वाहन और चार्जिंग की बुनियादी सुविधाओं को विकसित करेंगी.

Flipkart में हिस्सेदारी बेचने के बाद सचिन बंसल ने इस कंपनी में किया 150 करोड़ का निवेश

इस मौके पर हुंदै मोटर समूह के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन इयुइसन चुंग ने कहा, 'वैश्विक वाहन बाजार में नेतृत्व भूमिका निभाने के मामले में भारत हुंदै मोटर समूह की रणनीति के केंद्र में है. ओला के साथ हमारी साझेदारी स्मार्ट परिवहन समाधान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी.'ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि इस साझेदारी से बाजार में नयी पीढ़ी के परिवहन समाधान लाने में मदद मिलेगी.

Trending news