Indian Railway new rules: भारतीय रेल को यात्रियों के आरामदायक सुविधा के लिए जाना जाता है. इसमें सफर करना सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद सही होता है. कुछ लोगों को सफर के दौरान गाना सुनने की आदत होती है, गाना सुनना कोई गलत बात नहीं है लेकिन ट्रेन में गाना सुनने की आदत आपको जेल पहुंचा सकती है. आइए जानते हैं कैसे?
Trending Photos
IRCTC latest New Guideline: लंबी दूरी के सफर के लिए ट्रेनों को बहुत ही ज्यादा किफायती और सुरक्षित माना जाता है. किसी निजी वाहन की अपेक्षा इसमें यात्रा करना सस्ता और आरामदायक होता है. जब हम किसी पब्लिक प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करते हैं, तब उसके लिए सरकार कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी करती है और आप अगर गाइडलाइंस को तोड़ते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ता है या जेल का चक्कर लगाना पड़ता है. कभी-कभी जुर्माना और जेल दोनों एक साथ हो जाता है. कई लोगों को सफर के दौरान गाना सुनने की आदत होती है, गाना सुनते-सुनते सफर अच्छा कट जाता है लेकिन ट्रेन में गाना सुनना आपको मुश्किल में डाल सकता है.
जा सकते हैं जेल
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और देर रात तेज आवाज में गाना सुनते हैं तो सहयात्री की शिकायत पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके अलावा अगर आप चलती ट्रेन में धूम्रपान करते हैं, शराब पीते हैं या दूसरों की यात्रा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो भी आपको जुर्माना या जेल जाना पड़ सकता है.
जानबूझकर न करें ट्रेन में चेन पुलिंग
कई बार सफर में देखा जाता है कि कुछ लोग जानबूझकर ट्रेन में चेन पुलिंग करते हैं. बिना किसी उचित कारण के अगर आपने चेन पुलिंग की है तो इसके लिए आपको सजा दी जा सकती है. आपको बता दें कि अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो देर रात ऊंची आवाज में बात करना भी आपको मुश्किल में डाल सकता है इसलिए यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे सहयात्री को परेशानी उठानी पड़े. कुछ लोगों को लगता है कि वह ट्रेन में कितना भी ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आप एसी कोच में सफर कर रहे हैं तो अधिकतम 70 किलो का सामान अपने साथ रख सकते हैं. अगर आप स्लीपर क्लास के यात्री हैं तो आपके सामान का वजन 40 किलो होना चाहिए. वहीं सेकंड क्लास में सफर कर रहे हैं तो आप सिर्फ 35 किलो सामान अपने साथ रख सकते हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं