इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation LTD) ने जंबो सिलेंडर (jumbo cylinder) को लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि एक जंबो सिलेंडर से ही हजारों लोगों का खाना पकाया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः मौजूदा दौर में एलपीजी (LPG) की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है. अब किसी भी परिवार का एक सिलेंडर से काम नहीं चलता लिहाजा हर किसी को अब 2 से 4 सिलेंडर रखने पड़ते हैं. तरल पेट्रोलियम गैस की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation LTD) ने जंबो सिलेंडर (Jumbo Cylinder) लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जंबो सिलेंडर से ही हजारों लोगों का खाना पकाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Rajdhani, Shatabdi Express समेत कई ट्रेनों के टाइम आज से बदले, ये रहा नया Time Table
425 किलो ग्राम वजनी है jumbo cylinder
इंडियन ऑयल ने जो जंबो सिलेंडर लॉन्च किया है वह सामान्य सिलेंडर्स से काफी ज्यादा वजनी है. आमतौर पर गैस सिलेंडर बाजार में 14, 19 और 47.5 किलो ग्राम के उपलब्ध होते हैं लेकिन जंबो 425 किलोग्राम का है. इसीलिए किसी भी बड़े समारोह के लिए एक जंबो सिलेंडर ही पर्याप्त है. वेडिंग सीजन में इस तरह के जंबो सिलेंडर काफी फायदेमंद है. इस साल ये सिलेंडर आम लोगों के लिए आया है जबकि साल 2017 में इसे उद्योगों के लिए लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें-Income Tax Return भरने की तारीख बढ़ी, लेकिन चूके तो 10,000 तक लगेगी पेनल्टी!
फिलहाल सिर्फ कानपुर में है इसकी सप्लाई
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का जंबो सिलिंडर कई जरूरतों को एक साथ पूरा करने की क्षमता रखता है. हालांकि इस सिलेंडर की सप्लाई देश में हर जगह नहीं होगी. कंपनी ने इस जंबो सिलेंडर को फिलहाल कानपुर में लॉन्च किया है लेकिन बहुत जल्द इसकी दूसरे शहरों के ग्राहकों के पास भी आपूर्ति होगी. इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डा. उत्तीय भट्टाचार्य का कहना है कि 'जंबो सिलिंडर उद्योग जगत के लिए बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है. क्योंकि इसके आने से दर्जनों सिलिंडर की बजाए बस एक सिलिंडर से ही काम चल जा रहा है.'