नई दिल्ली: 1 दिसंबर यानि आज से कई Rajdhani Express, Shatabdi Express समेत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने मुंबई से चलने वाली कुछ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इसके साथ ही भारतीय रेल (Indian Railways) ने 14 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को लोगों की डिमांड को देखते हुए आगे भी चलाने का फैसला किया गया है.
शताब्दी, राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदलाव
ट्रेन संख्या 02951/02952 | मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस रोजाना मुंबई सेंट्रल से शाम 5:30 बजे की बजाय शाम 5 बजे चलेगी, अब ये ट्रेन बोरिवली पर भी रुकेगी. |
ट्रेन संख्या 02953/02954 | मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से रोजाना शाम 5:40 की बजाय शाम 5:10 बजे से चलेगी, ये ट्रेन अब अंधेरी की जगह बोरिवली पर भी रुकेगी |
ट्रेन संख्या 02009/02010 | मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी. अब ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:30 बजे की जगह सुबह 6:40 बजे चलेगी |
ट्रेन संख्या 02244/02243 | बांद्रा टर्मिनस - कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट रोजाना चलेगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5:10 बजे निकलेगी |
ट्रेन संख्या 01104/01103 | बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल हफ्ते में दो दिन चलेगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5:10 बजे खुलेगी |
मुंबई से चलने वाली कई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों (Mumbai Special Trains) के समय भी ऑपरेशन कारणों की वजह से बदलाव किया गया है.
मुंबई से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव
मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन | छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रोजाना सुबह 8:40 बजे चलेगी |
मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन | छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रोजाना रात 10:45 बजे चलेगी |
मुंबई- लातूर स्पेशल ट्रेन | छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रोजाना रात 9:00 बजे चलेगी |
पहली मुंबई-पुणे स्पेशल ट्रेन | छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रोजाना सुबह 5:40 बजे चलेगी |
दूसरी मुंबई-पुणे स्पेशल ट्रेन | छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ( CSMT) से रोजाना शाम 5:10 बजे चलेगी |
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस - झाँसी और बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है। pic.twitter.com/ulLTCJDZlu
— Western Railway (@WesternRly) December 1, 2020
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 14 और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को 214 अतिरिक्त सेवाओं के साथ आगे जारी रखने का फैसला किया है इन ट्रेनों को 3 जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा. पश्चिम रेलवे के चीफ PRO सुमित ठाकुर के मुताबिक मुंबई से झांसी और जबलपुर जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं आगे भी मिलेंगी.
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें जारी रहेंगी
ट्रेन संख्या 04142 | बांद्रा टर्मिनस-झांसी फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन हर शुक्रवार को रात 9:45 बजे शुरू होगी और रविवार को रात 1:40 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन 4 दिसंबर से शुरू होगी |
ट्रेन संख्या 04181 | झांसी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन हर गुरुवार को शाम 4:50 बजे शुरू होगी और अगले दिन शाम 5:05 बजे मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेन 3 दिसंबर से शुरू होगी |
ट्रेन संख्या 02133 | बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को रात 12:15 बजे शुरू होगी, उसी दिन जबलपुर रात 21:40 बजे पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 5 दिसंबर से शुरू होगी |
ट्रेन संख्या 02134 | जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस के लिए हर गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, अगले दिन मुंबई टर्मिनस सुबह 11:45 बजे पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 3 दिसंबर से शुरू होगी |
ट्रेन संख्या 02989 | दादर अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलाई जाएगी. दादर से ये गुरुवार, शनिवार, सोमवार को दोपहर 3:05 बजे खुलेगी, ये ट्रेन 3 दिसंबर से 28 दिसंबर 2020 तक चलेगी |
ट्रेन संख्या 02990 | अजमेर-दादर वापसी में बुधवार, शुक्रवार, रविवार को शाम 7:50 बजे खुलेगी. ये ट्रेन 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तक चलेगी. |
ये भी देखें: शाओमी MI 11 अगले साल जनवरी में करेगा लॉन्च