Indian Railways: रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने लिया ऐसा ऐतिहासिक फैसला! अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा
topStories1hindi1635986

Indian Railways: रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने लिया ऐसा ऐतिहासिक फैसला! अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

IRCTC: इस बदलाव के बाद रेलवे अध‍िकार‍ियों को अब अटेंडेंट को बुलाने के लिए उठकर कमरे से बाहर जाना होगा. अधिकारी यद‍ि क‍िसी काम में व्‍यस्‍त हैं तो उन्हें फोन से अटेंडेंट को बुलाना होगा.

Indian Railways: रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने लिया ऐसा ऐतिहासिक फैसला! अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

Indian Railways New Rule: भारतीय रेलवे के स‍िस्‍टम में रेलवे की तरफ से लगातार बदलाव क‍िए जा रहे हैं. रेलवे में धीरे-धीरे वीआईपी कल्चर भी खत्म किया जा रहा है. इसी बदलाव के तहत प‍िछले द‍िनों रेल मंत्रालय की तरफ से फैसला लिया गया क‍ि अधिकारियों की मेज पर घंटी नहीं रहेगी. मंत्री के सेल में इस फैसले को लागू कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद रेलवे अध‍िकार‍ियों को अब अटेंडेंट को बुलाने के लिए उठकर कमरे से बाहर जाना होगा. अधिकारी यद‍ि क‍िसी काम में व्‍यस्‍त हैं तो उन्हें फोन से अटेंडेंट को बुलाना होगा. रेल मंत्रालय का यह फैसला फ‍िलहाल मंत्री सेल में लागू हुआ है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह फैसला जल्द रेलवे बोर्ड में भी लागू होगा.


लाइव टीवी

Trending news