Indian Railways: व‍िंडो से बुक कराया है ट्रेन का ट‍िकट, ऑनलाइन चुटक‍ियों में होगा कैंसल; जान‍िए कैसे
Advertisement
trendingNow12623822

Indian Railways: व‍िंडो से बुक कराया है ट्रेन का ट‍िकट, ऑनलाइन चुटक‍ियों में होगा कैंसल; जान‍िए कैसे

How To Cancel Railway Ticket: आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक क‍िये गए ट‍िकट को आसानी से कैंस‍िल कर सकते हैं और रिफंड भी ले सकते हैं. शायद ही आप जानते हो क‍ि PRS काउंटर से खरीदे गए टिकट को ऑनलाइन भी कैंसिल किया जा सकता है?

Indian Railways: व‍िंडो से बुक कराया है ट्रेन का ट‍िकट, ऑनलाइन चुटक‍ियों में होगा कैंसल; जान‍िए कैसे

IRCTC Website: अगर आप भी भारतीय रेलवे के जर‍िये सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार यात्री काउंटर से ट‍िकट बुक‍िंग कराते हैं. ऐसे में लोगों को यह जानकारी रहती है क‍ि अगर यात्रा का प्‍लान कैंसल हुआ तो व‍िंडो ट‍िकट काउंटर पर जाकर ही रद्द होगा. लेक‍िन यह पूरी जानकारी नहीं है. दरअसल, रेलवे की तरफ से लगातार यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं पर काम क‍िया जा रहा है. अब टिकट बुकिंग और ट‍िकट कैंस‍िल करने का प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान कर द‍िया गया है. अधिकतर यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) के जर‍िये टिकट बुक करते हैं.

आसान तरीके से पूरा प्रोसेस समझाएंगे

आईआरसीटीसी ( IRCTC) की वेबसाइट या ऐप के जर‍िये बुक क‍िये गए ट‍िकट को आसानी से कैस‍िल कर सकते हैं और रिफंड भी हास‍िल कर सकते हैं. लेक‍िन शायद ही आप जानते हो क‍ि पैसेंजर र‍िजरवेशन स‍िस्‍टम (PRS) काउंटर से खरीदे गए टिकट को भी ऑनलाइन कैंसिल किया जा सकता है? आइए हम आपको यहां पर आसान तरीके से इस पूरे प्रोसेस को समझाएंगे. अगर आपने भी रेलवे स्टेशन के पीआरएस (PRS) काउंटर से टिकट खरीदा है और उसे ऑनलाइन कैंसिल करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

ऑनलाइन कैसे कैंसल करें ट‍िकट
>> सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं. इसके बाद यहां द‍िये गए 'Cancel Ticket' ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> यहां क्‍ल‍िक करने के बाद आप कैंसल काउंटर ट‍िकट पर क्‍ल‍िक करें. इसमें कैंसल काउंट ट‍िकट का ऑप्‍शन म‍िलेगा.
>> अब यहां पर स‍िक्‍योर‍िटी कैप्चा के साथ आपको काउंटर टिकट से पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर दर्ज करना होगा.
>> इसके बाद आपके रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा. OTP दर्ज करके प्रोसीड के बटन पर क्‍ल‍िक करें.
>> इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा. कन्फर्म करने के बाद यात्रियों की डिटेल सामने आ जाएगी. सब्‍म‍िट बटन पर टैप करें और आपका पीआरएस काउंटर टिकट रद्द कर दिया जाएगा.

रिफंड कैसे प्राप्त करें?
टिकट कैंसिल करने के बाद, आपको रिफंड पाने के लिए नजदीकी पीआरएस (PRS) काउंटर पर जाना होगा. वहां आपको कैंसिल किया गया टिकट दिखाकर रिफंड म‍िल जाएगा. रिफंड के लिए यह जरूरी है क‍ि ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम चार घंटे पहले PRS काउंटर पर जमा करना होगा. इसके अलावा वेटिंग लिस्ट या RAC टिकट ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट पहले PRS काउंटर पर टिकट जमा करना होगा. 

Trending news