करोड़ों यात्रियों के लिए Indian Railway ने दी एक और खुशखबरी
Advertisement

करोड़ों यात्रियों के लिए Indian Railway ने दी एक और खुशखबरी

नई ट्रेनों को भी रेलवे ने इसी टाइम टेबल में शामिल किया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार नई ट्रेनों को 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (टैग) के तहत शामिल किया गया है.

करोड़ों यात्रियों के लिए Indian Railway ने दी एक और खुशखबरी

नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही इंडियन रेलवे ने पिछले दिनों 300 ट्रेनों के समय में बदलाव किया था. रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक का बदलाव किया गया था. इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई ट्रेनों की भी घोषणा की गई है. नई ट्रेनों को भी रेलवे ने इसी टाइम टेबल में शामिल किया है. आपको बता दें कि आने वाले एक साल में रेलवे की तरफ से अन्तोदय एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस और तेज एक्सप्रेस को चलाए जाने की तैयारी है.

नई ट्रेनों को टैग में किया गया शामिल
रेलवे मंत्रालय के अनुसार नई ट्रेनों को 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (टैग) के तहत शामिल किया गया है. इनमें एक नई अन्तोदय एक्सप्रेस और दो ब्रांड न्यू तेजस एक्सप्रेस हैं. इसके अलावा दो नई उदय एक्सप्रेस ट्रेन हैं, जो एसी चेयर कार डबल डेकर ट्रेन हैं. इस तरह रेलवे ने इन पांच ट्रेनों को नए टाइमटेबल में शामिल किया है. उम्मीद की जा रही है कि इन ट्रेनों को तय समय से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा.

उदय एक्सप्रेस के नए रूट

ट्रेन नंबर कब चलेगी कहां से कहां तक
22923 सोमवार, बुधवार, शनिवार बांंद्रा (T) (23.55) जामनगर (14.35)
22924 मंगलवार, गुरुवार, रविवार जामनगर (20.00) बांंद्रा (T) (10.20)
22701 गुरुवार, रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन विशाखापट्टनम (05.45) विजयवाड़ा (11.15)
22702 रविवार और गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन विजयवाड़ा (17.30) विशाखापट्टनम (22.05)

तेजस एक्सप्रेस के नए रूट

ट्रेन नंबर कब चलेगी कहां से कहां तक
22425 बुधवार के अलावा प्रत्येक दिन नई दिल्ली (6.30) चंडीगढ़ (9.30)
22426 बुधवार के अलावा प्रत्येक दिन चंडीगढ़ (17.55) नई दिल्ली (20.55)
12585 गुरुवार, रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन लखनऊ जं. (06.50) नई दिल्ली (13.35)
12586 गुरुवार, रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन नई दिल्ली (15.35) लखनऊ जं. (22.05)

अन्तोदय एक्सप्रेस के नए रूट

ट्रेन नंबर कब चलेगी कहां से कहां तक
16189 प्रतिदिन ताम्बरम सेनगोट्टी
16190 प्रतिदिन सेनगोट्टी ताम्बरम

कुछ ट्रेनों को ट्रांसफर भी किया
भारतीय रेलवे की तरफ से पहले से ही 23 हमसफर एक्सप्रेस, 10 अन्तोदय एक्सप्रेस, एक तेजस एक्सप्रेस, एक उदय एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों को भी टैग में शामिल किया गया है. अन्तोदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की अनारक्षित कोच वाली सुपरफास्ट ट्रेन है. इसके अलावा नॉदर्न रेलवे में से 12 ट्रेनों, उत्तर मध्य रेलवे में से पांच, पूर्वी मध्य रेलवे और उत्तर पश्‍चिमी रेलवे में से एक-एक और दक्षिण मध्‍य रेलवे में चार ट्रेनों को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Trending news