भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) रखे जाने हैं. बतौर एजेंट कमाई करने का मौका दिया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कमाई की बात हो तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) से बेहतर जरिया कुछ हो ही नहीं सकता है. अब इसी कड़ी में रेलवे आपको एक बार फिर कमाई का जबर्दस्त मौका दे रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) रखे जाने हैं. बतौर एजेंट कमाई करने का मौका दिया जा रहा है. इन चयनित एजेंट्स को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा. ये एजेंट्स सिर्फ अनरिजर्व टिकट ही बेच सकेंगे. इन टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन में 43 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाने हैं.
एप्लीकेशन जमा करने की ये है लास्ट डेट
हमारे सहयोगी zeebiz.com के मुताबिक इन पोस्टों के लिए 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं एप्लीकेशन के आधार पर किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी 31 अगस्त 2020 को दोपहर 3.30 बजे तक दे दी जाएगी.
VIDEO
इन स्टेशनों पर की जाएगी तैनाती
इन जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) को फरुखाबाद, काशीपुर, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, किच्छा, बाजपुर, सिकंदरा रोड, काठगोदाम, खटीमा, रुद्रप्रयाग सिटी, फतेहगढ़, ऊझानी, हल्दवानी, इज्जतनगर, रामगढ़, बाहेरी, भोजीपुरा, सोरो सूकर क्षेत्र, दरियावगंज, कल्यानपुर, बाराजपुर, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, कायमगंज, बिल्हौर, कासगंज, पटियाली, लालकुंआ, कमालगंज, बरेली सिटी, गुरसहायगंज, रोश्नपुर, टनकपुर, सहावरटाउन, रावतपुर, गंजढुंढवारा में नियुक्त होंगे.
ये भी पढ़ें: क्या नहीं दे पा रहे EMI, बिलकुन न लें टेंशन, ऐसे दूर करेगी परेशानी
यहां से मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म
जो भी इस जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) बनने में रुचि रखता हो, वो रेलवे की वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in पर जा कर एप्लीकेशन डाउनलोड करके आवेदन कर सकता है.