Indian Railways: आ गई नई वंदे भारत के क‍िराये की पूरी ल‍िस्‍ट, इस रूट पर 30 स‍ितंबर से दौड़ेगी ट्रेन!
Advertisement
trendingNow11351182

Indian Railways: आ गई नई वंदे भारत के क‍िराये की पूरी ल‍िस्‍ट, इस रूट पर 30 स‍ितंबर से दौड़ेगी ट्रेन!

New Vande Bharat Route: नई वंदे भारत 2 मौजूदा वंदे भारत से कई मामलों में अपग्रेड है. इसको 30 सितंबर को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर मुंबई के लि‍ए रवाना क‍िए जाने की उम्‍मीद है. हालांक‍ि रेलवे की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है.

Indian Railways: आ गई नई वंदे भारत के क‍िराये की पूरी ल‍िस्‍ट, इस रूट पर 30 स‍ितंबर से दौड़ेगी ट्रेन!

New Vande Bharat Fare list: अगर आप भी अक्‍सर रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे की तरफ से 30 स‍ितंबर को सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत के अपग्रेडेड वर्जन 'वंदे भारत 2' को लॉन्‍च करने की तैयार‍ियां चल रही हैं. नई वंदे भारत 2 मौजूदा वंदे भारत से कई मामलों में अपग्रेड है. इस ट्रेन को 30 सितंबर को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर मुंबई के लि‍ए रवाना क‍िए जाने की उम्‍मीद है. हालांक‍ि इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है.

यात्री क‍िराया जानने के ल‍िए लोग उत्‍सुक
नई वंदे भारत के यात्री क‍िराये को लेकर काफी लोगों में उत्‍सुकता बनी हुई है. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस में एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लॉस के ल‍िए यात्र‍ियों को 2,349 रुपये का बेस फेयर देना होगा. वहीं, चेयर कार के ल‍िए बेस फेयर 1,144 रुपये बताया जा रहा है. इसमें जीएसटी शाम‍िल नहीं है.

शताब्दी के मूल किराये का 1.4 गुना देना होगा
नई वंदे भारत मुंबई से अहमदाबाद के बीच दो स्‍टेशन पर रुकेगी. इससे देश के दो व‍ित्‍तीय शहरों के बीच के ट्रैवल टाइम में कमी आएगी. रेलवे की तरफ से ज‍िस क‍िराये को अंतिम रूप द‍िया गया है, उसमें वंदे भारत के यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के मूल किराये का 1.4 गुना भुगतान करना होगा.

अहमदाबाद से सूरत का बेस फेयर 1,312 रुपये
वंदे भारत की एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास का अहमदाबाद से सूरत का बेस फेयर 1,312 रुपये होगा और चेयर कार के ल‍िए यह 634 रुपये होगा. वहीं एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास में सूरत से मुंबई का बेस फेयर 1,522 रुपये और चेयर कार का 739 रुपये होगा. आईसीएफ चेन्‍नई (ICF Chennai) की तरफ तैयार की गई नई वंदे भारत को अध‍िकतम 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. लेक‍िन अभी रेलवे ट्रैक 130 क‍िमी प्रत‍ि घंटा से ज्‍यादा की रफ्तार पर सपोर्ट नहीं करता.

फ‍िलहाल देश में दो रूट पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस चलती है. इसमें पहला रूट नई द‍िल्‍ली से कटरा और दूसरा नई द‍िल्‍ली से वाराणसी का है. नई वंदे भारत ट्रेन कम वजन के साथ आएंगी और मांग पर 32 इंच के एलसीडी टीवी पर वाई-फाई सामग्री चलाई जाएगी. ट्रेन कैटेलिटिक अल्ट्रा वायलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम से भी लैस होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news