Indian Railways: महंगा फ‍िर भी ट्रेनों में चीन का बना सामान होगा यूज, रेल मंत्री ने बताया-क्‍यों?
Advertisement
trendingNow11268531

Indian Railways: महंगा फ‍िर भी ट्रेनों में चीन का बना सामान होगा यूज, रेल मंत्री ने बताया-क्‍यों?

Indian Railways Update: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण कई चीजों की आपूर्त‍ि प्रभाव‍ित हुई है. ऐसे में सरकार ने चीन की एक कंपनी को रेल के 39 हजार पह‍ियों का ऑर्डर द‍िया है.

Indian Railways: महंगा फ‍िर भी ट्रेनों में चीन का बना सामान होगा यूज, रेल मंत्री ने बताया-क्‍यों?

Indian Railways: देश में पटर‍ियों पर सरपट दौड़ने वाली ट्रेन में अब चीन से बनकर आने वाले पह‍िये लगाए जाएंगे. सरकार की तरफ से बताया गया क‍ि रेलवे ने चीनी कंपनी ताइयुआन से एलएचबी कोच (LHB Coach) के लिए 39 हजार पहिये खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर एक यूक्रेनी कंपनी की तरफ से प्रस्तावित दर से 1.68 प्रतिशत अधिक है.

रूस-यूक्रेन युद्ध से आपूर्ति प्रभावित हुई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा युद्ध के संकट के कारण रूस और यूक्रेन की कंपनियों के अनुबंधों के तहत आपूर्तियां प्रभावित हुईं. आपको बता दें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से कई चीजों की आपूर्त‍ि प्रभाव‍ित हुई है. वैष्णव ने बताया कि इससे पहले यूक्रेन की एक कंपनी को पहियों की आपूर्ति करनी थी.

युद्ध संकट के कारण शुरू नहीं हुई आपूर्त‍ि
लेकिन युद्ध संकट के कारण आपूर्ति नहीं हो पाने से उस कंपनी को औपचारिक रूप से खरीद ऑर्डर जारी नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि पूर्व में एलएचबी कोच के लिये 30 हजार पहियों के लिये एलओए (LOU) यूक्रेन स्थित निर्माता एम/एस केएलडब्ल्यू को जारी किया गया था.

75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्‍लान
आपको बता दें भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए कई अहम बदलाव क‍िए जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन को यात्र‍ियों की तरफ से अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िलने के बाद अब रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री अगस्‍त 2023 तक 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्‍लान बना रही है. नई वंदे भारत ट्रेन, पुरानी ट्रेन के मुकाबले ज्‍यादा सुव‍िधाओं से लैस होगी.

इंटरस‍िटी को वंदे भारत से बदला जाएगा
नई वंदे भारत को इस साल 15 अगस्‍त के मौके पर पटर‍ियों पर उतारने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा सरकार का प्‍लान है क‍ि आने वाले समय में जन शताब्‍दी, शताब्‍दी और इंटरस‍िटी एक्‍सप्रेस को भी वंदे भारत ट्रेनों से बदला जाए. इससे यात्र‍ियों का सफर कम समय में पूरा होने के साथ ही ज्‍यादा आरामदायक और सुरक्ष‍ित होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news