Confirm Ticket: इन गलतियों की वजह से नहीं मिलता आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट, आज ही सुधार करें
Advertisement
trendingNow11458094

Confirm Ticket: इन गलतियों की वजह से नहीं मिलता आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट, आज ही सुधार करें

Tatkal Tikct Booking: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. आप तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिस वजह से आपको कंफर्म टिकट नहिं मिल पाता है. इसलिए अब इन गलतियों में इस तरह सुधार कर लें. 

Confirm Ticket: इन गलतियों की वजह से नहीं मिलता आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट, आज ही सुधार करें

Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, रोजाना करोड़ों लोग इससे सफर करते हैं, लेकिन इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद भी यात्री कंफर्म टिकट की जुगाड़ में लगे रहते हैं. ऐसा कई बार होता है कि आपको अचानक ट्रेन से सफर करना पड़ता है और इस स्थिति में आपको तत्काल टिकट लेने में दिक्‍कत आती होगी, लेकिन स्‍लीपर कोच का तत्काल टिकट कंफर्म मिल जाए. ये बात सपने में ही सोची जा सकती है, लेकिन अगर आप टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखेंगे तो आप आसानी से स्‍लीपर कोच का भी तत्‍काल टिकट कंफर्म ले सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे बुक करें और किन गलतियों को करने से बचें.  

टिकट कब बुक करें? 

आप इस बात का ध्‍यान रखें कि AC Tatkal  का टिकट सुबह 10 बजे बुक होता है, जबकि Sleeper Class की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है. तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय का बहुत ध्‍यान रखना होता है. अगर आप चंद सेकेंड की देरी करते हैं तो आपको टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अगर टाइम पर टिकट बुक करेंगे तो आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस ज्‍यादा होते हैं. 

पेमेंट ऑप्शन का रखें ध्‍यान?

अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करेंगे तो भूल जाइए कि आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्‍तेमाल करें. इससे बहुत आसानी से और जल्‍द पेमेंट हो जाता है. ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्‍यादा होती है. 

इन बातों का रखें ध्‍यान 

  • टिकट बुकिंग के 1 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें.

  • यहां ऑप्शन में मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट करें. 

  • यात्री की डिटेल्स फिल करें, जिनकी आपको बुकिंग करनी है.

  • जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो, उस समय आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर लें.  

  • फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्‍तेमाल करें.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं​ 

Trending news