ट्रेन में महिला यात्री को आया पीरियड, दोस्त के ट्वीट पर Railway ने पहुंचाया सेनेट्री पैड
topStories1hindi489897

ट्रेन में महिला यात्री को आया पीरियड, दोस्त के ट्वीट पर Railway ने पहुंचाया सेनेट्री पैड

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा पर लगातार ध्यान दे रहा है. डिजीटल इंडिया के बढ़ते दौर में पिछले कई उदाहरण ऐसे सामने आ चुके हैं कि यात्री ने मदद के लिए ट्वीट किया तो यात्री को जल्द ही मदद पहुंचाई गई.

ट्रेन में महिला यात्री को आया पीरियड, दोस्त के ट्वीट पर Railway ने पहुंचाया सेनेट्री पैड

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा पर लगातार ध्यान दे रहा है. डिजीटल इंडिया के बढ़ते दौर में पिछले कई उदाहरण ऐसे सामने आ चुके हैं कि यात्री ने मदद के लिए ट्वीट किया तो यात्री को जल्द ही मदद पहुंचाई गई. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्रेन में सफर के दौरान ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. पिछले दिनों एक महिला यात्री को सफर के दौरान पीरियड शुरू हो गया. उस समय उसके पास सेनेट्री पैड नहीं था, जिससे उसे काफी परेशानी हुई. इस दौरान उसके साथ सफर कर रहे दोस्त ने इंडियन रेलवे सेवा को ट्वीट किया तो रेलवे की तरफ से महिला यात्री को सेनेट्री पैड उपलब्ध कराया गया.


लाइव टीवी

Trending news