वंदे भारत में परोसे गये खाने में निकला कीड़ा, स्टाफ ने बताया- जीरा; रेलवे ने ठोका जुर्माना
Advertisement
trendingNow12519749

वंदे भारत में परोसे गये खाने में निकला कीड़ा, स्टाफ ने बताया- जीरा; रेलवे ने ठोका जुर्माना

Vande Bharat: यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने हैरानी जताई कि प्रीमियम ट्रेन का ये हाल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैरानी की बात यह है कि कैटरिंग स्टाफ ने यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की यह कीड़ा नहीं बल्कि जीरा है. 

वंदे भारत में परोसे गये खाने में निकला कीड़ा, स्टाफ ने बताया- जीरा; रेलवे ने ठोका जुर्माना

Vande Bharat Train: देश  की प्रीमियम ट्रेनों में एक वंदे भारत में यात्रा कर रहे एक यात्री को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा जब उसे यात्रा के दौरान परोसे गए खाने में कीड़े मिले. इस घटना के सामने आने पर रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैटरिंग कंपनी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

दरअसल, रेलवे की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री को सांभर में तैरते हुए कीड़े मिले. घटना तमिलनाड़ु के चेन्नई के पास तिरुनेलवेली की है. 

यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने हैरानी जताई कि प्रीमियम ट्रेन का ये हाल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैरानी की बात यह है कि कैटरिंग स्टाफ ने यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की यह कीड़ा नहीं बल्कि जीरा है. 

कांग्रेस सांसद ने भी उठाया सवाल

सांभर में कीड़े तैरते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रेलवे द्वारा दी जाने वाली कैटरिंग सुविधा पर सवाल उठाए. बाद में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी वीडियो को शेयर करते हुए वंदे भारत ट्रेनों में स्वच्छता मानकों पर सवाल उठाया.

मणिकम टैगोर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के टैग करते हुए लिखा, "तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए खाने में जीवित कीड़े पाए गए. यात्री ने रेलवे की स्वच्छता और IRCTC की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं. इस समस्या को हल करने और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

रेलवे ने ठोका 50 हजार का जुर्माना

रेलवे ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि एक मामले को लेकर "तत्काल जांच" की गई थी. डिंडिगुल स्टेशन पर हेल्थ इंस्पेक्टर ने खाने के पैकेज की जांच की. जांच के अनुसार, कीड़ा सांभर के अंदर नहीं बल्कि एल्युमीनियम कंटेनर के ढक्कन से चिपका हुआ था. इस लापरवाही के कारण रेलवे ने कैटरिंग प्रोवाइडर पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

रेलवे ने आगे कहा है कि फूड सेंपल को जांच के लिए भेजा गया है. इस लापरवाही के लिए ठेकेदार बृंदावन फूड प्रोडक्ट्स पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Trending news