Investment Idea: इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश, 40 लाख तक का मिलेगा रिटर्न
Advertisement
trendingNow11322994

Investment Idea: इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश, 40 लाख तक का मिलेगा रिटर्न

PPF Account: अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक बेस्ट सरकारी स्कीम बताने जा रहे हैं, जिसमें केवल 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है. वहीं 40 लाख रुपये तक का रिटर्न पा सकते हैं.

Investment Idea: इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश, 40 लाख तक का मिलेगा रिटर्न

PPF Account Details: अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको PPF Account के बारे में बताएंगे. यहां निवेश करने पर न सिर्फ आपको अच्छा ब्याज मिलता है, बल्कि टैक्स छूट में भी मदद मिलती है. साथ ही यहां रिस्क की भी टेंशन नहीं रहती. ये एक सरकारी स्कीम है. जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकाला भी जा सकता है.

500 रुपये से खोल सकते हैं अकाउंट

अगर आप PPF अकाउंट ओपन कराना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा. ये एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसकी ब्याज दर सरकार तय करती है. PPF अकाउंट केवल 500 रुपये से शुरू किया जा सकता है. PPF Account में, आपको हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी रहता है. जरूरी नहीं है कि आप इसे एक बार में जमा करें. आप सुविधानुसार, थोड़ा-थोड़ा करके भी इसे जमा कर सकते हैं.

हर साल करना होगा कम से कम 500 रुपये का निवेश

PPF अकाउंट में निवेश करने पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. अगर आप साल भर में 500 रुपये जमा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है. इसे दोबारा चालू करने के लिए 50 रुपये पेनाल्टी के साथ बचा हुआ अमाउंट जमा करना पड़ता है.

15 साल के बाद भी कर सकते हैं निवेश

PPF Account के 15 साल पूरे होने पर आपको पूरा पैसा, जमा और ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाता है. लेकिन, अगर आपको उस समय पैसे की जरूरत नहीं है तो उसे अगले 5 साल के लिए आगे भी बढ़वा सकते हैं. ये काम आप आगे पैसा जमा करते हुए भी जारी रख सकते हैं और, पैसा जमा करना बंद करके भी खाता जारी रख सकते हैं. इसके बाद फिर से आप 5 साल के लिए इसे बढ़वा सकते हैं.

40 लाख रुपये तक मिलेंगे वापस

PPF अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है. इस वक्त आपको करीब 40 लाख रुपये तक मिलते हैं. आइए बताते हैं कितने रुपये के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा. 

  • 1000 रुपये महीने जमा करने पर- 3 लाख 15 हजार 572 रुपये मिलेंगे

  • 2000 रुपये जमा करने पर- 6 लाख 31 हजार 135 रुपये मिलेंगे

  • 3000 रुपये जमा करने पर- 9 लाख 46 हजार 704 रुपये मिलेंगे

  • 4000 रुपये जमा करने पर- 12 लाख 72 हजार 273 रुपये मिलेंगे

  • 5000 रुपये जमा करने पर- 15 लाख 77 हजार 841 रुपये मिलेंगे

  • 10000 रुपये जमा करने पर- 31 लाख 55 हजार 680 रुपये मिलेंगे

  • 12000 रुपये जमा करने पर- 37 लाख 86 हजार 820 रुपये मिलेंगे

  • 12250 रुपये जमा करने पर- 39 लाख 44 हजार 699 रुपये मिलेंगे

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news