Hurun's India Under35s list: रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रहीं ईशा अंबानी और टॉडल की परिता पारेख 2024 हुरुन इंडिया अंडर35 की शुरुआती सूची में सबसे कम उम्र की महिलाएं हैं.
Trending Photos
Hurun India Under35s' Indian entrepreneurs' list: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए 35 साल से कम उम्र की पहली लिस्ट में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को शामिल किया गया है.
रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रहीं ईशा अंबानी और टॉडल की परिता पारेख 2024 हुरुन इंडिया अंडर35 की शुरुआती सूची में सबसे कम उम्र की महिलाएं हैं. इस लिस्ट में सात महिलाओं को शामिल किया गया है जिनमें ट्रेया हेल्थ की सलोनी आनंद और मामा अर्थ की ग़ज़ल अलघ शामिल हैं.
लिस्ट में 150 लोगों का नाम शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, '2024 हुरुन इंडिया अंडर 35' में 35 साल से कम उम्र के 150 लोगों को शामिल किया गया है. शेयरचैट के 31 वर्षीय अंकुश सचदेवा 2024 हुरुन इंडिया अंडर35 में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
इस लिस्ट में आकाश अंबानी 32वें स्थान पर हैं. वहीं, ईशा अंबानी इस लिस्ट में 31वें पायदान पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82% लोग पहली पीढ़ी के बिजनेसमैन हैं. इस लिस्ट में अन्य महिलाओं में नेरी पटेल, अनीशा तिवारी और अंजलि मर्चेंट शामिल हैं.
अलख पांडे को भी मिली जगह
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बेंगलुरु से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन हैं. जबकि दूसरे स्थान पर मुंबई है. इस लिस्ट में एडटेक कंपनी के मालिक अलख पांडे, केशव रेड्डी, प्रणव अग्रवाल और सिद्धार्थ विज का नाम भी शामिल है.
हुरुन इंडिया अंडर35 में इन लोगों को मिली जगह
नाम उम्र कंपनी
अंकुश सचदेवा (31)- शेयरचैट
नीतीश सारदा(31)- स्मार्टवर्क्स
अक्षित जैन(31)- गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स
चैतन्य राठी(31)- बिजनीस
जय विजय शिर्के(31)- बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी
राहुल राज(31)- फ्लोबिज
राजन बजाज(31)- स्लाइस
राघव गुप्ता(31)- जैक्सन इंफ्रा
ऋषि राज राठौड़(31)- आरज़ू
हेमेश सिंह(31)- अनएकेडमी