ट्रेन में घुसा पानी और दर्जनों यात्री बीच में फंसे, कंट्रोल रूम में बजी घंटी और..
Advertisement
trendingNow1563640

ट्रेन में घुसा पानी और दर्जनों यात्री बीच में फंसे, कंट्रोल रूम में बजी घंटी और..

ट्रेन को सुरक्षित बुर्राबाजार स्टेशन पर लाया जा चुका है. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: ईस्टर्न रेलवे के कंट्रोल रूम में आज सुबह 10.45 कॉल बेल बजती है, जिसके बाद हड़कंप मच जाता है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉल एक महिला ने की थी. महिला ने बताया कि वह और कुछ अन्य पैसेंजर्स कोलकाता सर्कुलर रेलवे के BBD बाग और बुर्राबाजार रेलवे स्टेशन के बीच फंस गए हैं. ट्रैक पर ज्यादा पानी आ जाने की वजह से ट्रेन के भीतर पानी घुस गया है.

जानकारी मिलते ही रेलवे कंट्रोल के अधिकारी और GRP सियालदह के जवान एक्टिव हो गए. प्रशासन ने तुरंत फोर्स को मौके पर भेजा. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन को सुरक्षित बुर्राबाजार स्टेशन पर लाया जा चुका है. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 
 

Trending news