LPG Cylinder Price: कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट को 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है. 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए आज से दिल्ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा.
Trending Photos
LPG Cylinder Price in Delhi : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 30 नवंबर की शाम पूरी हो गई. इसके साथ ही 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. कीमत में आज से यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के रेट में की गई है. तेल कंपनियों ने नवंबर के बाद गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया है. राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही यहां पर सिलेंडर का रेट बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है. 30 नवंबर तक 19 किलो वाला सिलेंडर 1775 रुपये का मिल रहा था.
1 दिसंबर से देनी होगी यह कीमत
कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट को 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है. 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए आज से दिल्ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे. चेन्नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है. जबकि यहां पर पहले सिलेंडर 1942 रुपये में मिल रहा था. आपको बता दें तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए रेट जारी किये जाते हैं.
चुनावी राज्यों में भी बढ़ रेट
राजस्थान के जयपुर में सिलेंडर महंगा होगर 1819 रुपये का हो गया है. इसी तरह एमपी के भोपाल में आज से 1804.5 रुपये का भुगतान करना होगा. तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसके लिए 2004 रुपये अदा करने पड़ेंगे. कीमत में बढ़ोतरी केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में हुई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. इसको लेकर सरकार ने पिछले दिनों बदलाव किया था.
1 दिसंबर से लागू रेट
दिल्ली-1796.50
कोलकाता-1908
मुंबई-1749
चेन्नई-1968.50