महिंद्रा KUV 100 का आएगा डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट, नए अवतार में आएगी TUV 300
Advertisement
trendingNow1450069

महिंद्रा KUV 100 का आएगा डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट, नए अवतार में आएगी TUV 300

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की अपने दो शुरुआती वाहनों KUV 100 और TUV 300 के कई नए मॉडल पेश करने की योजना है.

महिंद्रा KUV 100 के डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्‍च करने की तैयारी में है

नई दिल्ली : दिग्गज चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की अपने दो शुरुआती वाहनों KUV 100 और TUV 300 के कई नए मॉडल पेश करने की योजना है. कंपनी विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

fallback

कंपनी इन दो ब्रांडों को दीर्घकालिक और रणनीतिक रूप से अहम मान रही है और इसके चलते नई टेक्‍नोलॉजी में निवेश कर रही है. इसमें BS-4 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने वाले उत्पाद भी शामिल हैं. महिंद्रा अगले साल TUV 300 का उन्नत संस्करण पेश करने के साथ-साथ KUV 100 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने पर भी काम कर रही है. कंपनी की योजना KUV 100 का डीजल संस्करण पेश करने की भी है.

fallback

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के मार्केटिंग और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा कि हमने हमेशा से कहा कि हम एसयूवी क्षेत्र के खिलाड़ी बनना चाहते हैं और ये दोनों उत्पाद (TUV 300 और KUV 100) हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं.

Trending news