RIL Share Price: रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.77 प्रतिशत गिरकर 1302 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय इसका शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़क गया था.
Trending Photos
Reliance Industires Share Price: शेयर बाजार में गिरावट का असर छोटी कंपनियों के साथ देश के अरबपतियों अंबानी और अडानी पर भी पड़ रहा है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर में पिछले कुछ दिन से बिकवाली का दौर चल रहा है. एक दिन पहले सोमवार को भी मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर भारी बिकवाली के बीच करीब तीन प्रतिशत तक लुढ़क गया. इस बिकवाली का असर यह हुआ कि आरआईएल (RIL) के मार्केट कैप 50,205 करोड़ रुपये गिर गया.
1302 रुपये के भाव पर बंद हुआ शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सोमवार को गिरकर 17,61,915 करोड़ रुपये पर आ गया. एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था. सोमवार को रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.77 प्रतिशत गिरकर 1302 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय इसका शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़क गया था. एनएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.72 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,302.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस बिकवाली की वजह से कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 50,205.1 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आ गई.
17.62 लाख का रह गया मार्केट कैप
गिरावट का असर यह हुआ कि आरआईएल (RIL) का मार्केट कैप घटकर 17,61,914.95 करोड़ रुपये रह गया. कारोबार की मात्रा के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 13.52 लाख शेयरों और एनएसई पर 197.97 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स रिलायंस और बैंकों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के असर में 941.88 अंक यानी 1.18 प्रतिशत गिरकर तीन माह के निचले स्तर 78,782.24 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का सूचकांक निफ्टी 309 अंक यानी 1.27 प्रतिशत गिरकर 23,995.35 अंक पर बंद हुआ.
शेयर का हाल
बीएसई पर रिलायंस का शेयर सोमवार को 1302 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 1337 रुपये पर ओपन होने वाला यह शेयर इंट्रा डे के दौरान गिरकर 1285 रुपये तक आ गया. लेकिन बाद में 1302 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते के दौरान शेयर का लो लेवल 1,149 रुपये और हाई लेवल 1,608.95 रुपये है. जानकारों की तरफ से शेयर को बॉय रेटिंग दी जा रही है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश को लेकर सलाह नहीं दी जाती. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें.)