Amara Raja Energy share price: शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई है. अमारा राजा एनर्जी शेयर (Amara Raja Energy) में कल 12 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. वहीं, पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मंगलवार को बीएसई पर अमारा राजा एनर्जी के शेयर (Amara Raja Energy share price) की कीमत 12% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल 1167.55 पर पहुंच गई. लगातार पांचवें सत्र में शेयर में तेजी देखी गई.
इस शेयर में कल 12 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आज शेयर में 125.60 रुपये की तेजी देखने को मिली. कल के अपर सर्किट के बाद स्टॉक 1,167.00 के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 10.81 फीसदी यानी 112.60 रुपये की तेजी के साथ 1,154.00 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 33.02 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 दिन पहले इस स्टॉक की कीमत 877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. वहीं, 5 दिन में शेयर की कीमत 289 रुपये बढ़ी है.
1 महीने में 50% से ज्यादा बढ़ा स्टॉक
अगर एक महीने का चार्ट देखेंगे तो इस शेयर में 50.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. 26 मार्च को अमर राजा एनर्जी शेयर की कीमत 774 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 89.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल पहले कैसा था स्टॉक का हाल?
एक साल पहले इस स्टॉक की कीमत 594 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, एक साल में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. सालभर में इस स्टॉक में 572.65 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है.
कंपनी ने पिछले साल बदला था नाम
Amara Raja Energy and Mobility Limited को पहले Amara Raja Batteries के नाम से जाना जाता था. कंपनी ने सितंबर 2023 में अपना नाम बदला है. कंपनी बैटरीज से आगे निकल कर एनर्जी और मोबिलिटी सेक्टर में विस्तार कर रही है, जिस वजह से कंपनी ने अपना नाम बदला था.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)